अपने आप को जनता का नौकर समङों

सांसद पप्पू यादव ने अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक मुरलीगंज/बिहारीगंज : प्रखंड मुख्यालय परिसर में गुरुवार को सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने सभी अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक व जनता दर्शन भी किये. सांसद ने जनता के समस्याओं का त्वरित निष्पादन करने का निर्देश दिया. बैठक में सांसद राजेश रंजन ने पदाधिकारीयों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 9, 2015 9:10 AM

सांसद पप्पू यादव ने अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक

मुरलीगंज/बिहारीगंज : प्रखंड मुख्यालय परिसर में गुरुवार को सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने सभी अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक व जनता दर्शन भी किये. सांसद ने जनता के समस्याओं का त्वरित निष्पादन करने का निर्देश दिया.

बैठक में सांसद राजेश रंजन ने पदाधिकारीयों से कहा कि आप अपने को जनता का नौकर समझि ए न कि मालिक. जाति, धर्म, मजहब व पैसा को न्याय और अधिकार का मापदंड नही बनायें. उन्होंने कहा कि प्रखंड मुख्यालय में भ्रष्टाचार व्याप्त है. इसका मुख्य कारण बिचौलियागिरी एवं दलाली उन्माद पुरी तरह से फैल चुका है.

इस पर अंकुश लगाना आपका अधिकारियों का काम है. जनता दर्शन कार्यक्रम में हजारों की भीड़ नजर आयी. जिसमें अपनी अपनी समस्या को लेकर सांसद को आवेदन दिया और समस्या निदान करने की गुहार लगायी. आवेदकों में ज्यादातर मामले इंदिरा आवास की द्वितीय किस्त, पेंशन राशि, कोशी पुनर्वास, जमीनी विवाद, विकलांग प्रमाण पत्र सहित अन्य समस्याओं थे.

इस बाबत लोगों ने बीडीओ, सीओ, पंचायत सचिव, जनवितरण प्रणाली के विरुद्घ जम कर अधिकरियों पर बरसे. बैठक में प्रखंड प्रमुख रश्मि देवी, नप मुख्य पार्षद सर्जना सिद्घि, बीडीओ अनुरंजन कुमार, सीओ रामावतार यादव, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ़संजीव कुमार, थानाध्यक्ष मुकेश कुमार मुकेश, बीईओ इंद्रदेव मिश्र, पीओ दिनेश चंद्र मांझी सीबीआई के वरीय शाखा प्रबंधक आनंद कुमार सहित अन्य पदाधिकारीगण मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version