माल गाड़ी से 21 सौ बोरी सीमेंट गायब

मधेपुरा. मधेपुरा रेलवे स्टेशन पर रविवार को रैक के एक डिब्बा से 21 सौ बोरी सीमेंट गायब होने का मामला प्रकाश में आया है. बताया जाता है कि शिव इंटर प्राइजेज का 51 हजार 500 बोरी सीमेंट का रैक रविवार को मधेपुरा स्टेशन पर लगा था. इस संबंध में शिव इंटर प्राइजेज के प्रोपराइटर राजेश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 11, 2015 8:02 PM

मधेपुरा. मधेपुरा रेलवे स्टेशन पर रविवार को रैक के एक डिब्बा से 21 सौ बोरी सीमेंट गायब होने का मामला प्रकाश में आया है. बताया जाता है कि शिव इंटर प्राइजेज का 51 हजार 500 बोरी सीमेंट का रैक रविवार को मधेपुरा स्टेशन पर लगा था. इस संबंध में शिव इंटर प्राइजेज के प्रोपराइटर राजेश कुमार सिंह व राजीव शर्मा ने बताया कि सात जनवरी को मध्य प्रदेश से सीमेंट का रैक माल गाड़ी से रैक प्वाइंट पर पहुंचा था, जिसमें से 2100 बोरी सीमेंट कम पाया गया. उन्होंने आशंका व्यक्त किया है कि माल गाड़ी से रास्ते में ही सीमेंट की चोरी कर ली गयी.

Next Article

Exit mobile version