11 हजार 59 नव साक्षर महिलाओं ने दी परीक्षा

ग्वालपाड़ा: जिले में रविवार को अक्षर आंचल योजना के तहत प्रमाणीकरण परीक्षण का आयोजन किया गया. जिसमें जिले के सभी साक्षरता केंद्रों के नव साक्षर महिलाएं इस प्रमाणीकरण परीक्षा में सम्मिलित हुई. जिला साक्षरता डीपीओ सुरेंद्र प्रसाद एवं मुख्य कार्यक्रम समन्वयक जानेश्वर शर्मा ने बताया कि परीक्षा में 15 हजार 420 नव साक्षर महिलाओं के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 12, 2015 11:01 AM
ग्वालपाड़ा: जिले में रविवार को अक्षर आंचल योजना के तहत प्रमाणीकरण परीक्षण का आयोजन किया गया. जिसमें जिले के सभी साक्षरता केंद्रों के नव साक्षर महिलाएं इस प्रमाणीकरण परीक्षा में सम्मिलित हुई. जिला साक्षरता डीपीओ सुरेंद्र प्रसाद एवं मुख्य कार्यक्रम समन्वयक जानेश्वर शर्मा ने बताया कि परीक्षा में 15 हजार 420 नव साक्षर महिलाओं के पंजीयन का लक्ष्य था. इसमें पूरे जिले में 14 हजार पांच सौ 12 नव साक्षरों का पंजीयन हुआ.

परीक्षा में कुल 11 हजार 59 नव साक्षर महिलाओं ने भाग लिया. परीक्षा पूरे जिले में कदाचार मुक्त संपन्न हुआ. इस दौरान प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, प्रखंड कार्यक्रम समन्वयक, केआरपी, विद्यालय प्रधान, संकुल समन्वयक, टोला सेवक केंद्र पर परीक्षा के सफलता पूर्वक संचालन में मुस्तैद रहे. गवालपाड़ा प्रतिनिधि के अनुसार, प्रखंड के मधुराम मध्य विद्यालय, मध्य विद्यालय राजपुर सरसंडी, मध्य विद्यालय श्याम, महंथ मोती मध्य विद्यालय विद्यालय शाहपुर सहित आठ संकुलों में लोक शिक्षा समिति के द्वारा महादलित अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग अक्षर आंचल योजना के तहत नव साक्षर महिलाओं को प्रमाणीकरण परीक्षा संपन्न हुआ. 2120 के लक्ष्य में 2113 कर पंजीयन कराया. मधुराम उच्च विद्यालय में केंद्राधीक्षक मृत्युंजय कुमार ठाकुर के अलावे प्रखंड लोक शिक्षा समिति के सक्रिय सदस्य अवकाश प्राप्त शिक्षक योगेंद्र प्रसाद यादव, प्रखंड कार्यक्रम समन्वयक अनील कुमार, केआरपी संजु कुमारी, लेखा समन्वयक रामशरण यादव, टोला सेवक मनोज आदि ने जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रमाणीकरण परीक्षा में उत्तीर्ण महिला को बिहार मुक्त विद्यालय शिक्षण एवं परीक्षा बोर्ड द्वारा बुनियादी परीक्षा उत्तीर्णता का प्रमाण पत्र दिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version