तरंग कार्यक्रम के तहत खेल कूद का आयोजन

प्रतिनिधि, उदाकिशुनगंजप्रखंड मुख्यालय स्थित एसबीजेएस+2 हाइस्कूल मैदान में रविवार को तरंग कार्यक्रम के तहत सब जूनियर स्पोर्ट मीट 2015 का आयोजन प्रखंड संसाधन केंद्र द्वारा किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन जिला परिषद सदस्य सुनीला देवी ने की. इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य सुनीला देवी ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा छात्रों को पढ़ाई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 12, 2015 7:03 PM

प्रतिनिधि, उदाकिशुनगंजप्रखंड मुख्यालय स्थित एसबीजेएस+2 हाइस्कूल मैदान में रविवार को तरंग कार्यक्रम के तहत सब जूनियर स्पोर्ट मीट 2015 का आयोजन प्रखंड संसाधन केंद्र द्वारा किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन जिला परिषद सदस्य सुनीला देवी ने की. इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य सुनीला देवी ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा छात्रों को पढ़ाई के साथ-साथ खेल कूद पर भी ध्यान देना चाहिए. बीडीओ सुजित कुमार राउत ने कहा पढ़ाई से बौद्धिक विकास होता है. बीइओ मोहन शर्मा ने शिक्षकों से आग्रह किया. छात्रों को नियमित रूप से खेल कूद के लिए प्रेरित करें. इस अवसर बीआरपी ललन दीनबंधु, शंभु मंडल, चंद्र किशोर केसर, शिक्षक सुधाकर झा, अरुण मंडल, मनोज श्रीवास्तव महेंद्र प्रसाद यादव, संकुल समन्वयक अशोक कुमार, मेहता, राजेश रंजन उपस्थित थे. उद्घाटन कार्यक्रम के बाद खिलाडि़यों से अतिथियों का परिचय कराया गया. एक सौ मीटर बालिका दौड़ में केपीएन मध्य विद्यालय पीपरा करौती के वर्ग आठ की छात्रा बबली कुमारी प्रथम, मध्य विद्यालय उदा कि वर्ग आठ की छात्रा सोनी कुमारी, द्वितीय व मध्य विद्यालय बीड़ी रनपाल के वर्ग आठ की छात्रा कुसो कुमारी तीसरे स्थान पर रही.

Next Article

Exit mobile version