खेल से आपसी भाईचारा बढ़ता है : बीडीओ

फोटो – 10कैप्शन – नाथपुर ने बेलदौर को चार विकेट से हरायापुरैनी (मधेपुरा). प्रखंड के हाइस्कूल नयाटोला के मैदान पर सद्भावना टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट 2015 के उद्घाटन मैच में पूर्णिया के नाथपुर की टीम ने खगडि़या के बेलदौर टीम को चार विकेट से हरा कर सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाने में कामयाब रही. इसके पूर्व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 12, 2015 8:03 PM

फोटो – 10कैप्शन – नाथपुर ने बेलदौर को चार विकेट से हरायापुरैनी (मधेपुरा). प्रखंड के हाइस्कूल नयाटोला के मैदान पर सद्भावना टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट 2015 के उद्घाटन मैच में पूर्णिया के नाथपुर की टीम ने खगडि़या के बेलदौर टीम को चार विकेट से हरा कर सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाने में कामयाब रही. इसके पूर्व मैच का उद्घाटन बीडीओ राजीव कुमार और प्रमुख जय प्रकाश सिंह ने संयुक्त रूप से किया. इस दौरान बीडीओ श्री कुमार ने खिलाडि़यों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल से आपसी भाईचारा को बढ़ावा मिलता है तथा एक दूसरे जिले के खिलाडि़यों में छिपी प्रतिभा को देखने का मौका मिलता है. विजेता टीम को ट्रॉफी हाइस्कूल नयाटोला के क्लर्क दीपक कुमार द्वारा दिया गया. निर्णायक का काम डॉ चंद्रशेखर साह एवं राजेश कुमार चक्रवर्ती ने किया. उद्घोषक की भूमिका मुकेश कुमार एवं स्कोरर की भूमिका मनोज ने निभायी. मौके पर मुखिया मो मोबीन, पैक्स सह व्यापार मंडल अध्यक्ष अमित कुमार, भाजपा प्रखंड अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, ललन चौधरी, प्रधानाध्यापक सदानंद राय, धीरज कुमार सिंह, आयोजन समिति के राज कुमार, गौरव कुमार आदि अन्य सैकड़ों दर्शक उपस्थित थे.