बंध्याकरण के बाद महिला की मौत
कुमारखंड : जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुमारखंड में बंध्याकरण के बाद एक महिला (28) की मौत हो गयी. प्रखंड क्षेत्र में इस घटना को लेकर चर्चा हो रही है. जानकारी अनुसार पीएचसी कुमारखंड में मंगलवार को 19 महिलाओं का बंध्याकरण किया गया था. पूर्णिया जिला के जानकीनगर थाना स्थित सहुरिया निवासी ललिता देवी (28) […]
कुमारखंड : जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुमारखंड में बंध्याकरण के बाद एक महिला (28) की मौत हो गयी. प्रखंड क्षेत्र में इस घटना को लेकर चर्चा हो रही है. जानकारी अनुसार पीएचसी कुमारखंड में मंगलवार को 19 महिलाओं का बंध्याकरण किया गया था. पूर्णिया जिला के जानकीनगर थाना स्थित सहुरिया निवासी ललिता देवी (28) अपने भाई व कुमारखंड प्रखंड के जदुआ पट्टी ग्राम वासी रमेश यादव के साथ पीएचसी पहुंच कर बंध्याकरण करायी.
बंध्याकरण के बाद उक्त महिला की स्थिति बिगड़ने लगी. अस्पताल सूत्रों ने बताया कि बुधवार सुबह करीब पांच बजे उक्त महिला की मौत चिकित्सक की लापरवाही के कारण अस्पताल में ही हो गयी. उधर, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रिजवान अहमद परिजनों को मरीज की स्थिति नाजुक होने व बेहतर इलाज के लिए मधेपुरा ले जाने की बात कही. सदर अस्पताल पहुंचते ही चिकित्सक ने उक्त महिला को मृत घोषित कर दिया.
मृतका के शव को कुमारखंड प्रखंड स्थित मायके जदवा पट्टी पहुंचाया गया, जहां परिजन व ग्रामीणों ने चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप लगाया व एंबुलेंस को रोके रखा.
बाद में स्थानीय लोगों द्वारा समझाने के बाद ग्रामीणों ने एंबुलेंस को छोड़ दिया. वहीं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी घटना के बाद फरार बताये जा रहे है. मृतक महिला को मधेपुरा रेफर करने के पश्चात तत्काल ही प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रिजवान अहमद घबरा कर पीएचसी से फरार हो गया. उक्त डाक्टर ने कहा कि मेरी लापरवाही से नहीं बल्कि किसी अन्य बीमारी की वजह से उक्त महिला की मौत हो गयी.