तिल, गुड़, चूड़ा की दुकानें सजी

बाजार में उमड़े लोग, जमकर कर रहे हैं खरीदारी मधेपुरा : मकर संक्रांति को सूर्य धनु राशि छोड़ कर मकर राशि में प्रवेश करता है और इसी काल से शुभ कार्य शुरू हो जाते हैं. मकर संक्रांति के आते ही देवताओं की रात समाप्त हो जाती है. उत्तरायण शुरू हो जाता है. इस दिन से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 14, 2015 1:29 PM
बाजार में उमड़े लोग, जमकर कर रहे हैं खरीदारी
मधेपुरा : मकर संक्रांति को सूर्य धनु राशि छोड़ कर मकर राशि में प्रवेश करता है और इसी काल से शुभ कार्य शुरू हो जाते हैं. मकर संक्रांति के आते ही देवताओं की रात समाप्त हो जाती है. उत्तरायण शुरू हो जाता है.
इस दिन से ही लोग मलमास के कारण रूके हुए अपने शुभ कार्य शुरू करते हैं. यह मकर संक्रांति ही वसंत ऋतु के आगमन का पूर्व सूचक है. इस दिन तिल और गुड़ के बने खाद्य पदार्थ खाने की परंपरा है. तिलकुट और लाई बनाने के लिए तिल, गुड़, चूड़ा, मुढ़ी बाजार में करीब एक माह से ही अपनी जगह बनाये हुए हैं. किराना दुकान हो या चौक-चौराहे, हर जगह इन सामग्रियों की बिक्री हो रही है.
दूध की मांग बढ़ी
मकर संक्रांति के अवसर पर दही खाने की परंपरा है. लेकिन इस बार दूध की कमी लोगों को खल रही है. स्थानीय स्तर पर उत्पादित दूध की कमी तो है ही इस कमी को पैकेट के दूध से किया जा रहा है. लोग पहले से ही दूध की बुकिंग करा चुके हैं.
मोदी पतंग का है विशेष डिमांड: इस वर्ष मकर संक्राति के अवसर पर मोदी पतंग का भारी डिमांड है. खास कर युवा वर्ग मोदी पतंग को खासे उत्साहित नजर आ रहे है. बाजार में जेनरल पतंग पांच रूपये से पंद्रह रूपये में बिक रहा है.
वहीं मोदी पतंग का भारी डिमांड होने कारण इसकी कीमत बीस से तीस रूपया बतायी जाती है.

Next Article

Exit mobile version