पेट्रोल-डीजल की कीमत नहीं हो रही कम

फोटो – 09कैप्श्न – कुछ इस तरह पीएम का पुतला दहन किया- देश में पेट्रोलियम पदार्थों की कीमत कम नहीं होने के विरोध में भाकपा, जदयू व राजद ने किया प्रदर्शन प्रतिनिधि, जीतापुर (मधेपुरा)देश में सजिशें चल रही हैं. कम कीमत का लाभ आम जन को नहीं मिले बल्कि निजी कंपनियों को इसका फायदा मिले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 14, 2015 7:03 PM

फोटो – 09कैप्श्न – कुछ इस तरह पीएम का पुतला दहन किया- देश में पेट्रोलियम पदार्थों की कीमत कम नहीं होने के विरोध में भाकपा, जदयू व राजद ने किया प्रदर्शन प्रतिनिधि, जीतापुर (मधेपुरा)देश में सजिशें चल रही हैं. कम कीमत का लाभ आम जन को नहीं मिले बल्कि निजी कंपनियों को इसका फायदा मिले इसकी साजिश की जा रही है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल की कीमत कम होने के बाद भी देश में इसकी कीमत कम होने का नाम नहीं ले रही. केंद्र की मोदी सरकार निजी कंपनियों को यह फायदा देना चाहती है. बुधवार को मुरलीगंज प्रखंड क्षेत्र के जीतापुर में भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी के जिला मंत्री प्रमोद प्रभाकर प्रदर्शन के दौरान लोगों को संबोधित कर रहे थे. प्रदर्शन के बाद नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया गया. प्रदर्शन करने वालों में भाकपा नेता, मोहन सिंह, रंजीत सिंह, घूरन राम, महादेव ऋषिदेव, मो मंजूर, सुभाष ऋषिदेव, भुवनेश्वरी मेहता, राजद नेता मो इरफान, जदयू महादलित प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष उपेंद्र ऋषिदेव, मजदूर नेता बदरूद्दीन, राजू सिंह, बबलू यादव, मो तैयब आदि उपस्थित थे.