महर्षि मेंही आश्रम का धूमधाम से शुभारंभ

फोटो – मधेपुरा 03कैप्शन – उद्घाटन करते स्वामी बिहारीगंज. प्रखंड के पररिया पंचायत लक्ष्मीपुर गांव में महर्षि मेंही आश्रम का शुभारंभ धूमधाम से किया गया. आश्रम का उद्घाटन कुप्पा घाट स्थित महर्षि मेंही आश्रम के संत कालेश्वर दास ने किया. इस कार्यक्रम में प्रखंड क्षेत्र के सत्संग महर्षिमेंही आश्रम से जुड़े हुए सभी भक्तगण शामिल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 14, 2015 8:03 PM

फोटो – मधेपुरा 03कैप्शन – उद्घाटन करते स्वामी बिहारीगंज. प्रखंड के पररिया पंचायत लक्ष्मीपुर गांव में महर्षि मेंही आश्रम का शुभारंभ धूमधाम से किया गया. आश्रम का उद्घाटन कुप्पा घाट स्थित महर्षि मेंही आश्रम के संत कालेश्वर दास ने किया. इस कार्यक्रम में प्रखंड क्षेत्र के सत्संग महर्षिमेंही आश्रम से जुड़े हुए सभी भक्तगण शामिल हुए. मंदिर के उद्घाटन से पूर्व गांव में झांकी निकाली गयी. इस दौरान महर्षि मेंही की जयजयकार होती रही. उद्घाटन के बाद स्वामी कालेश्वर दास ने इस मंदिर के अध्यक्ष धर्मराज मेहता का धन्यवाद दिया, जिन्होंने इस मंदिर के निर्माण में जोरशोर से सहयोग दिया. उद्घाटन के समय रासबिहारी मेहता, कोषाध्यक्ष पुलकित रजक, व्यवस्थापक रामोतार मेहता, प्रधानाध्यापक जय नारायण मेहता आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version