18 साल के बाद ही करें लड़की की शादी
घैलाढ़ : जन्म से छह माह तक के बच्चे को मां का दूध ही पिलाएं ताकि बच्चे स्वस्थ्य रहे व मां को भी कोई परेशानी ना हो. बुधवार को प्रखंड स्थित भतरंधा पंचायत में आयोजित जन स्वास्थ्य चेतना शिविर में चिकित्सा पदाधिकारी डॉ आनंद भगत ने कही. उन्होंने कहा कि 18 वर्ष के बाद ही […]
घैलाढ़ : जन्म से छह माह तक के बच्चे को मां का दूध ही पिलाएं ताकि बच्चे स्वस्थ्य रहे व मां को भी कोई परेशानी ना हो. बुधवार को प्रखंड स्थित भतरंधा पंचायत में आयोजित जन स्वास्थ्य चेतना शिविर में चिकित्सा पदाधिकारी डॉ आनंद भगत ने कही.
उन्होंने कहा कि 18 वर्ष के बाद ही लड़की की शादी करें ताकि वे अपने बचपन सही ढ़ंग से जी सके. उन्होंने कहा कि प्रसव के दौरान जच्चा-बच्चा स्वस्थ्य रहे इसके लिये मां बननेवाली महिलाओं को प्रसव से पूर्व स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र, उप स्वास्थ्य केंद्र, अपने नजदीकी आशा कार्यकर्ता या फिर आंगनबाड़ी सेविका से मिल कर अपनी जांच करवायें. किसी प्रकार की बीमारी होने पर चिकित्सक की सलाह लें. उन्होंने कहा कि जन्म के बाद बच्चों की नियमित टीकाकरण जरूरी है क्योंकि समय पर लगनेवाले टीके से बच्चे पूर्णत: स्वस्थ्य रहेंगे.
इस अवसर पर 210 मरीजों का नि:शुल्क इलाज किया गया और उन्हें मुफ्त दवा दी गयी. शिविर में मुख्य रूप से डॉ शशिकला कुमारी, एएनएम कुमारी संजू, बीसीएम संतोष कुमार, स्वास्थ्यकर्मी शशि भूषण झा, अश्विनी खां समेत पंचायत के सभी आशा कार्यकर्ता मौजूद थे.