19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रामपट्टी रोड से 28 कार्टून शराब बरामद व दो वाहन जब्त

रामपट्टी रोड से 28 कार्टून शराब बरामद व दो वाहन जब्त

प्रतिनिधि, सिंहेश्वर

थाना क्षेत्र अंतर्गत रामपट्टी रोड से पुलिस ने छापेमारी कर 28 कार्टून शराब सहित तस्कर को गिरफ्तार किया है. इस दौरान दो कार भी जब्त किया है, जबकि चार शराब तस्कर भाग गया. पुलिस को गुप्त सूचना मिली की एक कार बीआर 09 जी 2097 से भारी मात्रा में विदेशी शराब लेकर पिपरा एवं बुढ़ावे के रास्ते रामपट्टी में प्रवेश करने वाली है. उक्त कार आगे एक उजला रंग का कार बिना नंबर से शराब तस्करों के द्वारा स्कार्ट किया जा रहा है. सूचना के सत्यापन के लिए बुढ़ावे एनएच 106 पक्की सड़क से रामपट्टी जाने वाली ग्रामीण पक्की सड़क में पुलिया के पास पुलिस पहुंची. इस दौरान देखा कि दो गाड़ी बुढ़ावे की तरफ से आ रही है. उसी क्रम में पुलिस बल एवं वाहन को देखकर उक्त दोनों गाड़ी में सवार युवक भागने का प्रयास करने लगा. इसमें आगे वाली कार में सवार दो युवक को पुलिस बल के सहयोग से तत्त्परता दिखाते हुए वहीं पर पकड़ लिया गया. जबकि पीछे वाली कार बीआर नौ जी 2097 में सवार चार युवक भागने में सफल रहा. पकड़ाये व्यक्ति मधेपुरा वार्ड एक चीकु कुमार और गौरीपुर वार्ड संख्या छह निवासी सुमन कुमार से पुलिस बल को देखकर भागने वाले व्यक्ति के संबंध में पुछने पर भागने वाले व्यक्ति का नाम सुखासन जयंत कुमार उर्फ ललटु, रामपट्टी निवासी गोलु सिंह, मनहारा निवासी राहुल कुमार व बराही वार्ड संख्या छह निवासी सुरज कुमार साह बताया. गाड़ी की तलाशी लेने पर कार बीआर नौ जी 2097 से 28 कार्टुन में अंग्रेजी शराब बरामद हुआ. एक लाख 79 हजार पांच सौ रुपया बरामद हुआ. थाना अध्यक्ष बिरेंद्र राम ने बताया कि जल्द ही सभी फरार तस्कर को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पकड़े गए तस्कर को मद्य निषेध कानून के तहत न्यायिक हिरासत में न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें