अज्ञात अपराधियों ने लूटी मोटरसाइकिल व मोबाइल

फोटो – 12,कुमारखंड. पूर्णिया जिले के श्रीनगर थानाध्यक्ष के चचरे भाई की कुमारखंड क्षेत्र से दो अज्ञात अपराधियों ने मोटरसाइकिल व मोबाइल लूट ली. थाना में दिये आवेदन के अनुसार थानाध्यक्ष शंकर प्रसाद के चचरे भाई पारस अपने ससुराल जदिया गया हुआ था. वापस लौटने के क्रम में टिकुलिया व गढिया के बीच में नहर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 15, 2015 8:03 PM

फोटो – 12,कुमारखंड. पूर्णिया जिले के श्रीनगर थानाध्यक्ष के चचरे भाई की कुमारखंड क्षेत्र से दो अज्ञात अपराधियों ने मोटरसाइकिल व मोबाइल लूट ली. थाना में दिये आवेदन के अनुसार थानाध्यक्ष शंकर प्रसाद के चचरे भाई पारस अपने ससुराल जदिया गया हुआ था. वापस लौटने के क्रम में टिकुलिया व गढिया के बीच में नहर के पास बुधवार की देर रात्रि एक अपाची से दो अज्ञात अपराधियों ने ओवर टेक किया. इस दौरान पारस को रोक कर उसके साथ बुरी तरह से मारपीट की गयी व मोटरसाइकिल सहित मोबाइल लेकर फरार हो गया. इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी गयी. गुरुवार को पीडि़त पारस के द्वारा थाना में अज्ञात दो अपराधी के विरुद्ध आवेदन दिया गया. थानाध्यक्ष कुमारखंड के द्वारा छानबीन की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version