यूरिया नहीं मिलने से किसान परेशान
आलमनगर. क्षेत्र में किसानों को बाजार से यूरिया नहीं मिलने पर उन्हें भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं खाद दुकानदार यूरिया की कमी दिखा कर कालाबाजारी कर रुपये कमा रहे है. परंतु किसानों के समक्ष गेहूं के खेतों में पानी पटवन के उपरांत भी यूरिया नहीं देने से किसानों का उपज में […]
आलमनगर. क्षेत्र में किसानों को बाजार से यूरिया नहीं मिलने पर उन्हें भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं खाद दुकानदार यूरिया की कमी दिखा कर कालाबाजारी कर रुपये कमा रहे है. परंतु किसानों के समक्ष गेहूं के खेतों में पानी पटवन के उपरांत भी यूरिया नहीं देने से किसानों का उपज में भारी कमी होने की आशंका हो गयी है. किसान अपने फसल को बचाने के लिए साढ़े तीन सौ चार सौ रूपये में खुदरा खाद दुकानों से यूरिया को लेने को विवश है. इस बाबत खाद व्यवसायी विनोद अग्रवाल ने बताया कि यूरिया की कमी है एवं एक सप्ताह के बाद ही यूरिया की रेक जिले में लगेगी तब जाकर किसानों को सुलभता के साथ यूरिया मिल सकेगा. वहीं स्थानीय किसानों का कहना है कि दुकानदारों द्वारा यूरिया रहने के बावजूद यूरिया नहीं रहने की बात कहीं जा रही है और चोरी छिपे ऊंचे दामों में यूरिया को बेचा जा रहा है.