नमी मापक यंत्र नहीं रहने से धान क्रय ठप
उदाकिशुनगंज (मधेपुरा). स्थानीय प्रखंड अंतर्गत मंजौरा पैक्स अध्यक्ष मो अरसद अंसारी ने कहा कि नमी मापक यंत्र उपलब्ध नहीं कराये जाने से धान क्रय नहीं कराया जा रहा है. चूंकि धान में नमी है, नमी करा अंदाजा कैसे लगाया जा सकता है. अगर विभाग द्वारा नमी मापक यंत्र पैक्स को अभी भी उपलब्ध कराया जाता […]
उदाकिशुनगंज (मधेपुरा). स्थानीय प्रखंड अंतर्गत मंजौरा पैक्स अध्यक्ष मो अरसद अंसारी ने कहा कि नमी मापक यंत्र उपलब्ध नहीं कराये जाने से धान क्रय नहीं कराया जा रहा है. चूंकि धान में नमी है, नमी करा अंदाजा कैसे लगाया जा सकता है. अगर विभाग द्वारा नमी मापक यंत्र पैक्स को अभी भी उपलब्ध कराया जाता हैं तो किसानों का धान खरीदा जा सकता है. चूंकि अभी भी किसानों पैक्सों के पास धान बेचने के लिए घर में रखे हुए हैं.