रसोइया को स्वच्छता की पाठ पढ़ाई

फोटो – मधेपुरा 02कैप्शन – उदाकिशुनगंज. स्थानीय बीआरसी भवन के सभागार में क्षमता संवर्धन योजना के तहत छह दिवसीय रसोइया प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसका उदघाटन डीपीओ मध्यान भोजन चंद्रशेखर राय ने की. प्रशिक्षण में 50 स्कूलों के रसोइया, प्रधानाध्यापक, शिक्षा समिति के अध्यक्ष एवं सचिवों ने भाग लिया. प्रशिक्षण में डीपीओ राय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 18, 2015 8:02 PM

फोटो – मधेपुरा 02कैप्शन – उदाकिशुनगंज. स्थानीय बीआरसी भवन के सभागार में क्षमता संवर्धन योजना के तहत छह दिवसीय रसोइया प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसका उदघाटन डीपीओ मध्यान भोजन चंद्रशेखर राय ने की. प्रशिक्षण में 50 स्कूलों के रसोइया, प्रधानाध्यापक, शिक्षा समिति के अध्यक्ष एवं सचिवों ने भाग लिया. प्रशिक्षण में डीपीओ राय द्वारा रसोइया घर की स्वच्छता बनाया रखने व छात्रों की सुरक्षा से संबंधित विस्तृत जानकारियां दी. प्रशिक्षण देने के क्रम में विभाग द्वारा तैयार किये गये सीडी कैसेट भी छोटे परदे पर दिखाया गया. ट्रेनर बीआरपी मध्यान भोजन त्रिपुरारी रजक ने छात्रों को सुरक्षित भोजन उपलब्ध कराने के साथ छात्रों से अपना पन का भाव दर्शाने की अपील की. प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रधानाध्यापक श्यामा कुमारी, सुनीता देवी, सुशील यादव चंद्र भूषण पासवान, मो नइम उद्दीन, यदुनंदन मेहता, मो नवाब आलम, सुमन कुमार ने अपने – अपने विद्यालय में चलाये जा रहे मध्यान भोजन योजना की जानकारी दी.

Next Article

Exit mobile version