शहर में खुलेआम अवैध बिक रही है शराब

मधेपुरा. सदर थाना के ठीक बगल में स्थित पानी टंकी चौक पर मुख्य सड़क के किनारे बनी झोपडि़यों में खुलेआम शराब की बिक्र ी हो रही है़ ऐसे झोपडि़यों में सुबह से शाम तक शराबियों का जमावाड़ा लगा रहता है़ हाल यह है कि शाम होते ही महिलाएं इधर से गुजरने में परहेज करती हैं़ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 18, 2015 8:02 PM

मधेपुरा. सदर थाना के ठीक बगल में स्थित पानी टंकी चौक पर मुख्य सड़क के किनारे बनी झोपडि़यों में खुलेआम शराब की बिक्र ी हो रही है़ ऐसे झोपडि़यों में सुबह से शाम तक शराबियों का जमावाड़ा लगा रहता है़ हाल यह है कि शाम होते ही महिलाएं इधर से गुजरने में परहेज करती हैं़ इसके कारण आसपास के दुकानदार परेशान रहते हैं़ इसी झोपड़ी से सटे कार्तिक मंडल की पान की दुकान है़ उन्होंने बताया कि शराब का यह धंधा करीब चार साल से चल रहा है़ कई बार पुलिस को शिकायत की गयी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई़ वहीं आसपास के दुकानदार रविंद्र साह, बिंदू श्रीवास्तव, विमल वर्मा, सुनील कुमार आदि ने भी बताया कि शहर का यह हृदय स्थल पर खुले आम चलने वाले शराब के इस धंधे के कारण बदनाम होता जा रहा है़ अगर जल्दी ही इस पर कार्रवाई नहीं, तो आंदोलन का रास्ता अख्तियार किया जायेगा़

Next Article

Exit mobile version