मुरलीगंज में पोलियो अभिायन

फोटो – 15कैप्शन – दवा पिलाती प्रमुख व बीडीओ. मुरलीगंज. जीतापुर पंचायत के वार्ड संख्या दस गम्हरिया मुसलिम टोला आंगनबाड़ी केंद्र 168 पर रविवार को पोलियो उन्मूलन अभियान का शुभारंभ प्रमुख रश्मि देेवी व बीडीओ अनुरंजन कुमार ने संयुक्त रूप से नवजात को खुराक पिलाकर की. मौके पर उपमुखिया बीबी रूकसन, प्रमुख प्रतिनिधि राजेश कुमार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 18, 2015 8:02 PM

फोटो – 15कैप्शन – दवा पिलाती प्रमुख व बीडीओ. मुरलीगंज. जीतापुर पंचायत के वार्ड संख्या दस गम्हरिया मुसलिम टोला आंगनबाड़ी केंद्र 168 पर रविवार को पोलियो उन्मूलन अभियान का शुभारंभ प्रमुख रश्मि देेवी व बीडीओ अनुरंजन कुमार ने संयुक्त रूप से नवजात को खुराक पिलाकर की. मौके पर उपमुखिया बीबी रूकसन, प्रमुख प्रतिनिधि राजेश कुमार राजू, रेखा कुमारी, डॉ़अमित अमर, सुनिल हांसदा, पीएचसी प्रबंधक अरूण कुमार, बीएमसी यूनिसेफ मुरारी कुमार साह, एएनएम अनिता कुमारी, शैल कुमारी, ब्रजेश कुमार, मो़ सगीर अहमद, संजय सिंह, आवास सहायक वेदप्रकाश भी मौजूद थे. पुरैनी प्रतिनिधि के अनुसार, प्रखंड मुख्यालय से सटे गणेशपुर पंचायत अंतर्गत डुमरैल चौंक के निकट रविवार को आम के बगीचा में बीडीओ राजीव कुमार ने टीम नंबर 18 की मदद से पेलियो की खुराक पिलाकर पोलियो उन्मूलन चक्र का शुभारंभ किया. मौके पर उपस्थित बीएमसी साकेत गौतम ने बताया पोलियो अभियान की जानकारी दी. मौके पर डॉ विनय कृष्ण प्रसाद, स्वास्थ्य प्रबंधक प्रमोद कुमार, टीकाकर्मी सेविका विभा कुमारी एवं आशा मंजू देवी व अन्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version