भूमि विवाद में फेंका तेजाब, छह झुलसे
मधेपुरा : जिला मुख्यालय स्थित आजाद नगर मुहल्ले में रविवार की सुबह भूमि विवाद में हुई मारपीट में तेजाब फेंके जाने से एक पक्ष के छह लोग गंभीर रूप से झुलस गये. इसमें रिकेश पासवान की आंख में तेजाब जाने से उसकी स्थिति गंभीर है. सदर अस्पताल के चिकित्सकों ने रिकेश को प्राथमिक उपचार के […]
मधेपुरा : जिला मुख्यालय स्थित आजाद नगर मुहल्ले में रविवार की सुबह भूमि विवाद में हुई मारपीट में तेजाब फेंके जाने से एक पक्ष के छह लोग गंभीर रूप से झुलस गये. इसमें रिकेश पासवान की आंख में तेजाब जाने से उसकी स्थिति गंभीर है.
सदर अस्पताल के चिकित्सकों ने रिकेश को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर चिकित्सा के लिए रेफर कर दिया है. सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल मधेपुरा में किया जा रहा है. वहीं दूसरे पक्ष ने भी पहले पक्ष पर मारपीट का आरोप लगाया है. दोनों पक्ष से एक -एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है.