27 को टेंगराहा भोकराहा पहुंच सकते हैं सीएम

मधेपुरा. बिहार के मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के 27 जनवरी को मधेपुरा जिला अंतर्गत टेंगराहा-भोकराहा गांव पहंुचने की संभावना है. हालांकि उनकी इस यात्रा की प्रशासनिक तौर पर अभी पुष्टि नहीं की गयी है. सीएम इस गांव में आत्मसमर्पणकारियों से मिल कर उनका हाल लेंगे. इस पिछड़े इलाके के विकास के लिए मुख्यमंत्री पैकेज की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 20, 2015 6:02 PM

मधेपुरा. बिहार के मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के 27 जनवरी को मधेपुरा जिला अंतर्गत टेंगराहा-भोकराहा गांव पहंुचने की संभावना है. हालांकि उनकी इस यात्रा की प्रशासनिक तौर पर अभी पुष्टि नहीं की गयी है. सीएम इस गांव में आत्मसमर्पणकारियों से मिल कर उनका हाल लेंगे. इस पिछड़े इलाके के विकास के लिए मुख्यमंत्री पैकेज की भी घोषणा भी कर सकते हैं.

मुख्यमंत्री की इस यात्रा के बारे में वरीय पत्रकार डॉ देवाशीष बोस ने बताया कि उन्होंने पटना में चार जनवरी को मुख्यमंत्री से मिल कर उन्हें बांतर जाति के आत्मसमर्पणकारियों के संबंध में जानकारी दी थी. मुख्यमंत्री आवास से फोन के जरिये उनकी इस यात्रा की सूचना दी गयी है गौरतलब है कि विगत नौ वर्ष पूर्व बांतर जाति के सैकड़ों अपराधियों ने तत्कालीन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के समक्ष अपने हथियारों के साथ आत्मसमर्पण कर समाज के मुख्यधारा से जुड़ने का संकल्प लिया था.

इस अवसर पर बिहार सरकार की ओर से पुनर्वास नीति की घोषणा कर आत्मसमर्पणकारियों को लाभान्वित करने का आश्वासन दिया गया था, लेकिन प्रशासन की ओर से इस दिशा में कारगर कदम नहीं उठाया गया. ऐसे माहौल में आत्मसमर्पणकारी पुन: अपराध की ओर उन्मुख होने लगे थे. मुख्यमंत्री की इस यात्रा के दौरान उनके साथ बिहार के वरीय प्रशासनिक अधिकारी के भी होने की सूचना दी है.