इग्नू के छात्रों ने सुना राष्ट्रपति का अभिभाषण
मधेपुरा. मुरलीगंज प्रखंड स्थित केपी कॉलेज में इग्नू अध्ययन केंद्र में सोमवार को देश के महामहिम राष्ट्रपति के अभिभाषण की इंटरनेट के माध्यम से इग्नू अध्ययन केंद्र के छात्रों व काउंसेलरों ने सुना. दिल्ली के राष्ट्रपति भवन में 12 बजे से लेकर 1.30 तक आयोजित कार्यक्रम में एकेडमिक से संबंधित अभिभाषण हुआ. इसमें इग्नू की […]
मधेपुरा. मुरलीगंज प्रखंड स्थित केपी कॉलेज में इग्नू अध्ययन केंद्र में सोमवार को देश के महामहिम राष्ट्रपति के अभिभाषण की इंटरनेट के माध्यम से इग्नू अध्ययन केंद्र के छात्रों व काउंसेलरों ने सुना. दिल्ली के राष्ट्रपति भवन में 12 बजे से लेकर 1.30 तक आयोजित कार्यक्रम में एकेडमिक से संबंधित अभिभाषण हुआ.
इसमें इग्नू की कार्यशैली और महत्ता पर विशेष रूप से प्रकाश डाला गया. इग्नू के माध्यम से पूरे देश में शिक्षा के क्षेत्र में जो महत्वपूर्ण कार्य किया जा रहा है, इसकी चर्चा की गयी. यह जानकारी केपी कॉलेज के इग्नू समन्वयक डा एसपी यादव ने दी. बताया कि राष्ट्रपति के अभिभाषण को सुनने के लिए केंद्र पर सभी व्यवस्था की गयी थी. मौके पर प्राचार्य डॉ केएस ओझा, डॉ राजीव मल्लिक, डॉ जयंती यादव, प्रो जयनंदन प्रसाद यादव, पंकज कुमार, राजीव कुमार व इग्नू के सभी काउंसेलर व छात्र मौजूद थे.