बीस सूत्री बैठक में छाया अतिक्रमण का मामला

मधेपुरा: बीस सूत्री की बैठक में मौजूद जन प्रतिनिधि व अधिकारी विगत माह से लापता हैं एपीएचसी औराय के चिकित्सक डॉ चंद्रशेखर सिंह बैठक से बिजली व पीएचइडी कर्मी और सीडीपीओ के अनुपस्थित रहने पर जताया क्षोभ पुरैनी, मधेपुरा प्रखंड कार्यालय के पंचायत समिति सभागार में मंगलवार को प्रखंड बीस सूत्री की बैठक प्रखंड जदयू […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 20, 2015 6:02 PM

मधेपुरा: बीस सूत्री की बैठक में मौजूद जन प्रतिनिधि व अधिकारी विगत माह से लापता हैं एपीएचसी औराय के चिकित्सक डॉ चंद्रशेखर सिंह बैठक से बिजली व पीएचइडी कर्मी और सीडीपीओ के अनुपस्थित रहने पर जताया क्षोभ पुरैनी, मधेपुरा प्रखंड कार्यालय के पंचायत समिति सभागार में मंगलवार को प्रखंड बीस सूत्री की बैठक प्रखंड जदयू सह बीस सूत्री अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुई.

बैठक में सभी बीसों सूत्र पर क्रमबद्ध चर्चा की गयी. इसमें मुख्य रूप से आंगनबाड़ी, अतिक्रमण, पीएचएच, राशन कार्ड, शिक्षा व स्वास्थ्य संबंधी मामलों पर विशेष चर्चा हुई.

बैठक के आरंभ में जवाहर मेहता, पवन केडिया व हीरो आलम ने एक साथ एक स्वर में प्रखंड मुख्यालय में सरकारी हाइस्कूल नहीं रहने की भी बात उठायी. प्रमुख जयप्रकाश सिंह ने बताया कि हाइस्कूल की मांग विभाग को भेजी जा चुकी है. सदस्य जवाहर मेहता ने बाजार अतिक्रमण का मुद्दा उठाया. इस मामले में बीडीओ राजीव कुमार, सीओ सैययद जफरूल हौदा ने बताया कि बाजार के अतिक्रमण करने वाले लोगों की सूची बाजार के जमीन की पैमाइश करने के बाद बनायी जाएगी तथा सभी लोगों को नोटिस भी किया जायेगा. मौके पर थानाध्यक्ष सुनील कुमार, बीइओ राजदेव पासवान, बीएओ अनिल कुमार विश्वकर्मा, एमओ कृष्ण कुमार सहित अन्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version