भाजपा ग्रामीण मंडल कार्य समिति की बैठक आयोजित

मुरलीगंज. प्रखंड के मध्य विद्यालय मीरगंज परिसर में मंगलवार को भाजपा ग्रामीण मंडल कार्य समिति की बैठक मंडल अध्यक्ष महेंद्र पासवान की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में भाजपा जिला प्रभारी के रूप में अजय सिंह तोमर भी मौजूद थे. बैठक में सदस्यता अभियान व संगठन पर विशेष रूप से चर्चा कर पार्टी कार्यकर्ताओं का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 20, 2015 7:03 PM

मुरलीगंज. प्रखंड के मध्य विद्यालय मीरगंज परिसर में मंगलवार को भाजपा ग्रामीण मंडल कार्य समिति की बैठक मंडल अध्यक्ष महेंद्र पासवान की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में भाजपा जिला प्रभारी के रूप में अजय सिंह तोमर भी मौजूद थे. बैठक में सदस्यता अभियान व संगठन पर विशेष रूप से चर्चा कर पार्टी कार्यकर्ताओं का ध्यान आकृष्ट कराया गया.

मौके पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष सुरेन्द्र यादव, भाजपा चिकित्सा मंच अरविंद भगत सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे. स्कूलों में बाल पंजी संधारण जरूरी मुरलीगंज. प्रखंड के संकुल संसाधन केंद्र में मंगलवार को सभी विद्यालय के प्रधान को बाल पंजी संधारण करने के प्रपत्र हेतु प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण में प्रखंड के मध्य विद्यालय, उत्क्रमित मध्य विद्यालय, प्राथमिक विद्यालय व नवसृजित विद्यालय के प्रधानाध्यापक शामिल हुए.

मौके पर बीइओ इंद्रदेव मिश्र ने बताया कि 0 से 14 वर्ष तक के छात्र-छात्राओं की सर्वे कर बाल पंजी तैयार की जायेगी. उन्होंने बताया कि सभी शिक्षक अपने-अपने पोषक क्षेत्र में सर्वे कर वैसे बच्चे जो सरकारी विद्यालय, आंगनबाड़ी व किसी निजी विद्यालय में पढ़ते हैं या किसी विद्यालय में नामांकित नहीं है, उसका सर्वेक्षण कर बाल पंजी तैयार करेंगे. उन्होंने वर्ष 2015 का बाल पंजी संधारण अनिवार्य रूप से करने के लिये सभी प्रधानाध्यापक को निर्देश जारी किया है.

Next Article

Exit mobile version