शिविर में दो सौ मरीजो की नि:शुल्क जांच

फोटो – 06कैप्शन – कार्डियोडायबिटीक केयर की ओर से लगाया गया था शिविरशिविर में विभिन्न रोगों के विशेषज्ञों ने की मरीजों की जांच 22 लाख की लागत से लगायी गयी है इकोकार्डियोग्राफी मशीन प्रतिनिधि, मधेपुरा जिला मुख्यालय स्थित पूर्णिया गोला चौक से जयपालपट्टी चौक के बीच कार्डियोडायबिटीक केयर मधेपुरा के द्वारा नि:शुल्क जांच शिविर का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 22, 2015 8:02 PM

फोटो – 06कैप्शन – कार्डियोडायबिटीक केयर की ओर से लगाया गया था शिविरशिविर में विभिन्न रोगों के विशेषज्ञों ने की मरीजों की जांच 22 लाख की लागत से लगायी गयी है इकोकार्डियोग्राफी मशीन प्रतिनिधि, मधेपुरा जिला मुख्यालय स्थित पूर्णिया गोला चौक से जयपालपट्टी चौक के बीच कार्डियोडायबिटीक केयर मधेपुरा के द्वारा नि:शुल्क जांच शिविर का आयोजन गुरुवार को किया गया. शिविर में करीब दो सौ से अधिक मरीजों की इसीजी, ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर की नि:शुल्क जांच की गयी. जांच के दौरान क्लनिक के मुख्य चिकित्सा वीरेंद्र कुमार ने बताया कि इकोकार्डियोग्राफी मशीन से जांच की शुरुआत गुरुवार से की गयी. इसलिए नि:शुल्क जांच शिविर का आयोजन किया गया है. डॉ कुमार ने बताया कि 22 लाख की लागत से मधेपुरा में पहली बार इकोकार्डियोग्राफी मशीन लगायी गयी है. इस मशीन से हृदय से संबंधित बीमारियों का पता आसानी से लगाया जा सकता है. रिपोर्ट के अनुसार सही इलाज किया जाता है. हर्ट अटैक का पता भी आसानी से लगाया जा सकता है. शिविर में पटना से आये पेट व लीवर रोग विशेषज्ञ डॉ विजय शंकर, हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ शिशिर, डॉ शहनाज सहित अन्य डॉक्टरों ने मरीजों का इलाज किया.

Next Article

Exit mobile version