हुजुर… घर, भोजन के अभाव में दर दर की ठोकर खा रही हूं.
मधेपुरा : जिला समाहरणालय में एसपी की जनता दरबार में गुरुवार को कई मामलों का निबटारा किया गया. वहीं कुमारखंड थाना अंतर्गत केवटगामा निवासी प्रमोद ऋषिदेव की पत्नी नीलू देवी ने अपने पति द्वारा प्रताडि़त और घर से निकाले जाने के संबंध में जनता दरबार में आवेदन दिया. आवेदन में कहा गया है कि परिवार […]
मधेपुरा : जिला समाहरणालय में एसपी की जनता दरबार में गुरुवार को कई मामलों का निबटारा किया गया. वहीं कुमारखंड थाना अंतर्गत केवटगामा निवासी प्रमोद ऋषिदेव की पत्नी नीलू देवी ने अपने पति द्वारा प्रताडि़त और घर से निकाले जाने के संबंध में जनता दरबार में आवेदन दिया.
आवेदन में कहा गया है कि परिवार न्यायालय द्वारा पति को भरण पोषण राशि भुगतान के लिए वारंट निर्गत किये गये, लेकिन कुमारखंड थाना में अभी ठंडे बस्ते में पड़ा हुआ है. साथ ही स्थानीय पुलिस के द्वारा गिरफ्तारी नहीं की जा रही है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि वह घर व भोजन के अभाव में वे दर-दर की ठोकरें खा रही हैं. साथ ही अपने और बच्चे की हत्या की साजिश की भी आशंका जतायी. महिला ने अपने जान बचाने की गुहार पुलिस अधीक्षक से लगायी है.
वहीं कुमारखंड प्रखंड के श्रीनगर ओपी क्षेत्र के इसराइन बेला निवासी उपेंद्र मुखिया ने अपनी पुत्री सीता देवी की शादी शंकरपुर प्रखंड निवासी बेचन मुखिया के पुत्र सुभाष मुखिया से रचायी थी. उन्होंने सुभाष मुखिया व उनके परिवार के लोगों पर दहेज मांग को लेकर आवेदन दिया. आवेदन में कहा गया सुभाष मुखिया तथा उनके परिवार के लोग दहेज के कारण बार-बार प्रताडि़त करते थे तथा दूसरी शादी भी कर ली.
इस संबंध में पति तथा ससुराल वालों के विरुद्ध दर्ज परिवाद के अभियुक्त सुभाष मुखिया के विरुद्ध कुर्की जब्ती की कार्रवाई नहीं की गयी है. उन्होंने एसपी के समक्ष अपने पति व ससुराल वालों के ऊपर कार्रवाई करने की गुहार लगायी है.