17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सनसाइन पब्लिक स्कूल में मनायी गयी जयंती

प्रतिनिधि, सिंहेश्वर (मधेपुरा)प्रखंड मुख्यालय स्थित सन साइन पब्लिक स्कूल परिसर में शुक्रवार को नेताजी सुभाषचंद्र बोस व सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर की जयंती धूमधाम से मनायी गयी. कार्यक्रम का उद्घाटन स्कूल के संरक्षक चंद्रमोहन सिंह ने किया. मौके पर संरक्षक चंद्रमोहन सिंह एवं निदेशक शंकर सुमन ने सुभाष चंद्र बोस एवं कर्पूरी ठाकुर […]

प्रतिनिधि, सिंहेश्वर (मधेपुरा)प्रखंड मुख्यालय स्थित सन साइन पब्लिक स्कूल परिसर में शुक्रवार को नेताजी सुभाषचंद्र बोस व सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर की जयंती धूमधाम से मनायी गयी. कार्यक्रम का उद्घाटन स्कूल के संरक्षक चंद्रमोहन सिंह ने किया. मौके पर संरक्षक चंद्रमोहन सिंह एवं निदेशक शंकर सुमन ने सुभाष चंद्र बोस एवं कर्पूरी ठाकुर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. मौके पर उन्होंने कहा कि दोनों महा पुरूषों का जीवन युवाओं के लिए प्रेरणादायक है. इन दोनों महान हस्तियों ने संघर्ष कर समाज में चेतना व राष्ट्रीयता की नयी अलख पैदा की. इस मौके पर प्रखंड स्तरीय क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें वर्ग 8 से 10 क्लास के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. प्रतियोगिता में टैलेंट स्टडी सर्किल के छात्रों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. वहीं बीएस गुरूकुल के छात्रों ने द्वितीय स्थान पर रहने में सफल रहे. तृतीय स्थान पर बीएस गुरूकुल एवं सन राइज पब्लिक स्कूल के छात्र संयुक्त रूप से रहे. मौके पर प्रतियोगिता के सफल प्रतिभागियों को पुरस्कार दे कर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम का संचालन स्कूल के निदेशक शंकर सुमन कर रहे थे. इस अवसर पर शिक्षक किशोर कुमार, दयानंद कुमार, शिक्षिका सोनिया कुमारी, नूतन कुमारी, भारती कुमारी एवं रोशन कुमार सहित दर्जनों की संख्या में स्कूली बच्चे मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें