डीपीआरओ ने किया पंचायत का निरीक्षण
प्रतिनिधि गम्हरिया, मधेपुरा़प्रखंड मुख्यालय की औराही एकपरहा पंचायत का डीपीआरओ खुर्शीद आलम अंसारी ने निरीक्षण किया़ वहीं औराही एकपरहा की मुखिया अनिता देवी निरीक्षण के दौरान फरार हो गयी़ निरीक्षण में पंचायत सचिव नंदलाल यादव से उन्होंने अभिलेख मांगा, तो बीआरजीएफ के रजिस्टर में कोई भी सूची भरी हुई नहीं थी और न ही कोई […]
प्रतिनिधि गम्हरिया, मधेपुरा़प्रखंड मुख्यालय की औराही एकपरहा पंचायत का डीपीआरओ खुर्शीद आलम अंसारी ने निरीक्षण किया़ वहीं औराही एकपरहा की मुखिया अनिता देवी निरीक्षण के दौरान फरार हो गयी़ निरीक्षण में पंचायत सचिव नंदलाल यादव से उन्होंने अभिलेख मांगा, तो बीआरजीएफ के रजिस्टर में कोई भी सूची भरी हुई नहीं थी और न ही कोई वाउचर लगा हुआ था. वहीं 2012-13 में कराये गये काम भी अपूर्ण ही हैं, जबकि मुखिया को पंचायत सचिव की ओर से राशि जारी कर दी गयी है. पंचायत सचिव के पास कोई भी पंजी नहीं रहने को लेकर स्पष्टीकरण पूछा गया. गौरतलब है कि पंचायत का पुन: निरीक्षण चार फरवरी को किया जायेगा.