मतदान कर लोकतंत्र को मजबूत करने पर बल

मधेपुरा : राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जिले में विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. स्कूली छात्रों ने शहर के मुख्य सड़क पर प्रभात फेरी निकाल कर आमलोगों को जागरूक किया. डीआरडीए परिसर स्थित झल्लू बाबू सभागार में रविवार को डीएम गोपाल मीणा ने कहा कि एक जनवरी को जिन युवाओं की उम्र 18 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 26, 2015 9:06 AM
मधेपुरा : राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जिले में विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. स्कूली छात्रों ने शहर के मुख्य सड़क पर प्रभात फेरी निकाल कर आमलोगों को जागरूक किया. डीआरडीए परिसर स्थित झल्लू बाबू सभागार में रविवार को डीएम गोपाल मीणा ने कहा कि एक जनवरी को जिन युवाओं की उम्र 18 वर्ष हो चुकी है, वह नये मतदाता बन सकते हैं.
मतदाता सूची से पुराने मतदाता का नाम हटाने एवं नये मतदाता का नाम जोड़ने से पूर्व बीएलओ को इसकी गहन जांच करनी होगी, अन्यथा गलती पाये जाने बीएलओ के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जायेगी. इस दौरान अपर समाहर्ता अबरार अहमद कमर ने कहा कि मताधिकार के संबंध में सब जागरूक होकर लोकतंत्र के सच्चे प्रहरी बनें. डीडीसी मिथलेश कुमार एवं डीपीआरओ राकेश कुमार आदि ने मतदान के महत्व पर प्रकाश डाला. इस दौरान सदर एसडीएम बिमल कुमार सिंह ने कहा कि जिन मतदाताओं का नाम एक से अधिक जगहों पर मतदाता सूची में शामिल है.
वैसे मतदाताओं को पहले नोटिस किया जायेगा, इसके बाद अगर एक से अधिक जगहों पर किसी मतदाता का नाम दर्ज रहता है, तो कार्रवाई की जायेगी. एसडीएम ने संबंधित बीएलओं को सख्त निर्देश दिया कि वे मतदाता सूची में नाम जोड़ने से पूर्व सारी जानकारी प्राप्त कर ले.

Next Article

Exit mobile version