19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मधेपुरा व आलमनगर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ सकती है लोजपा

मधेपुरा. एनडीए गंठबंधन के तहत लोक जनशक्ति पाटी मधेपुरा में दो सीटों पर चुनाव लड़ सकती है. आगामी विधानसभा में आलमनगर व मधेपुरा विधानसभा की सीटें लोजपा को मिलने जा रही है. इसके लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष व प्रदेश अध्यक्ष को पत्र लिखा गया है. उपरोक्त बातें सोमवार को जिला लोजपा कार्यालय में जानकारी देते हुए […]

मधेपुरा. एनडीए गंठबंधन के तहत लोक जनशक्ति पाटी मधेपुरा में दो सीटों पर चुनाव लड़ सकती है. आगामी विधानसभा में आलमनगर व मधेपुरा विधानसभा की सीटें लोजपा को मिलने जा रही है.

इसके लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष व प्रदेश अध्यक्ष को पत्र लिखा गया है. उपरोक्त बातें सोमवार को जिला लोजपा कार्यालय में जानकारी देते हुए जिलाध्यक्ष राज कुमार मेहता ने कही. मौके पर आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष ने कहा कि वर्ष 2000 एवं 2005 में लोजपा अकेले दम पर विधानसभा की सभी सीटों पर चुनाव लड़ी थी. विगत चुनाव जिले के आलमनगर विधानसभा सीट पर लोजपा दूसरे स्थान पर रही. वहीं बांकी सीटों पर लोजपा को तीसरा स्थान मिला था. बैठक में लिये गये प्रस्ताव को सभी कार्यकर्ताओं ने सर्वसम्मति से पारित किया.

इस मौके पर लोजपा किसान प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष अखिलेश सिंह, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष कोशर आलम, मजदूर प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष शिवनंदन यादव, महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष आरती कुमारी समेत कई लोग मौजूद थे. वहीं गणतंत्र दिवस के मौके पर लोजपा कार्यालय में जिलाध्यक्ष राज कुमार मेहता ने राष्ट्रीय झंडे को फहराया. मौके पर लोजपा के विभिन्न प्रकोष्ठों के जिलाध्यक्ष द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. जिलाध्यक्ष एवं किसान प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष अखिलेश सिंह ने अतिथियों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें