फोटो- मधेपुरा 40कैप्शन- गोदाम का निरीक्षण करते हुए सांसद पप्पू यादव प्रतिनिधि, मधेपुरा. मधेपुरा लोस के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने सोमवार की शाम स्टेशन चौक स्थित खाद गोदाम का औचक निरीक्षण किया. ज्ञात हो कि हाल के दिनों में खाद को लेकर मारामारी की स्थिति है. गेंहू की फसल में खाद देने का समय है और जिले में किसान उंचे दाम पर खाद खरीदने के लिए मजबूर हैं. लगातार मिल रही शिकायत पर हुआ निरीक्षण सांसद ने कहा कि किसानों को यूरिया क्यों नहीं मिल रही है. स्टेशन चौक पर खाद-बीज दुकान पर सांसद ने दुकान के प्रोपराइटर अरविंद से पूछा, तो उन्होंने बताया कि सर अगर सही बात बताउंगा तो मुझे जेल जाने पड़ेगा. अरविंद ने बताया कि मुझे जनवरी माह में केवल डेढ़ सौ बोरी यूरियी मिली, जो तुरंत ही खत्म हो गयी. प्रत्येक दिन किसान यूरिया के लिए आते है और लौट कर चले जाते हैं. उन्होंने कहा कि यूरिया वाला बोरा जाता है कहां? मंगलवार को खौपेती वार्ड नंबर तीन निवासी वकील यादव ने बताया कि दो महीना से यूरिया के लिए आता था, लेकिन यूरिया नहीं मिलने के कारण लौट जाता था. आज मुझे एक बोरी यूरिया अरविंद यादव के दुकान में मिली. उनका कहना था कि बोरा पर मूल्य 298 रुपया अंकित है, रसीद भी 298 की ही काटी जाती है, जबकि प्रति बोरी 330 रुपये की दर से दुकानदार ग्राहक को यूरिया देते हैं. सांसद ने दिलीप जायसवाल को सांसद ने स्टॉक और खुदरा दुकानदार के पास मिले बोरा के बीच काफी अंतर पर दुख व्यक्त किया. सांसद ने खाद गोदाम के मालिक दिलीप जायसवाल को सिस्टम में सुधार करने की बात कहीं. ताकि किसानों को पर्याप्त मात्रा में यूरिया उपलब्ध हो सकें.
सांसद ने खाद गोदाम का किया निरीक्षण
फोटो- मधेपुरा 40कैप्शन- गोदाम का निरीक्षण करते हुए सांसद पप्पू यादव प्रतिनिधि, मधेपुरा. मधेपुरा लोस के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने सोमवार की शाम स्टेशन चौक स्थित खाद गोदाम का औचक निरीक्षण किया. ज्ञात हो कि हाल के दिनों में खाद को लेकर मारामारी की स्थिति है. गेंहू की फसल में खाद देने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement