profilePicture

आरटीआइ से नहीं मिली जानकारी

प्रतिनिधि, उदाकिशुनगंजपदाधिकारी कर्मचारी की लापरवाही के कारण यहां के लोगों को लोक सेवा अधिकार से वंचित होना पड़ रहा है. प्रखंड के गोपालपुर ग्राम पंचायत अंतर्गत भवानंद पुर गांव के गुलाब कुमार ने अनुमंडल लोक सूचना पदाधिकारी कार्यालय में 28 अगस्त 14 को आवेदन देकर मांग किया था कि वर्ष आठ में उक्त ग्राम पंचायत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 30, 2015 7:02 PM

प्रतिनिधि, उदाकिशुनगंजपदाधिकारी कर्मचारी की लापरवाही के कारण यहां के लोगों को लोक सेवा अधिकार से वंचित होना पड़ रहा है. प्रखंड के गोपालपुर ग्राम पंचायत अंतर्गत भवानंद पुर गांव के गुलाब कुमार ने अनुमंडल लोक सूचना पदाधिकारी कार्यालय में 28 अगस्त 14 को आवेदन देकर मांग किया था कि वर्ष आठ में उक्त ग्राम पंचायत में बहाल किये गये शिक्षकों की मेघा सूची काउंसेलिंग पंजी, चयन सूची, आवेदन पंजी की छाया प्रति उपलब्ध करायी जाये. उन्होंने शिक्षक बहाली से संबंधित सभी कागजात की छाया प्रति उपलब्ध कराने की मांग की थी. इस संबंध में एसडीओ ने दस सितंबर 2014 को ज्ञापांक 2522-2 के द्वारा बीडीओ को लिखा की. इस संबंध में बीडीओ ने 11 नवंबर 2014 को ग्राम पंचायत सचिव अजीत कुमार सिंह को लिखा की वांछित सूचना इस कार्यालय के क्षेत्राधिकार में नहीं पड़ता है. इसलिए समय से आवेदक को सूचना उपलब्ध करायी जाये. बावजूद इसके भी पंचायत सचिव ने अब तक आवेदक को सूचना उपलब्ध नहीं कराया है.

Next Article

Exit mobile version