प्रतियोगी परीक्षा के लिए बनाये गये सेंटर
मधेपुरा. जिले में 15 एवं 22 फरवरी को होने वाली द्वितीय स्नातक स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के लिए कुल छह सेंटर बनाये गये हैं. डीपीआरओ राकेश कुमार ने बताया कि परीक्षा में कुल चार हजार पांच सौ 67 छात्र शामिल होंगे. एसएससी नियमावली के अनुसार इस परीक्षा प्रत्येक विषय के लिए परीक्षार्थी को एक-एक किताब […]
मधेपुरा. जिले में 15 एवं 22 फरवरी को होने वाली द्वितीय स्नातक स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के लिए कुल छह सेंटर बनाये गये हैं. डीपीआरओ राकेश कुमार ने बताया कि परीक्षा में कुल चार हजार पांच सौ 67 छात्र शामिल होंगे. एसएससी नियमावली के अनुसार इस परीक्षा प्रत्येक विषय के लिए परीक्षार्थी को एक-एक किताब ले जाने की अनुमति दी गयी है. किताब के अलावे परीक्षार्थी किसी भी प्रकार का गाइड परीक्षा में नहीं ले जा सकता है. आयोग के निर्देशानुसार कड़ी सुरक्षा के बीच परीक्षा संचालित की जायेगी. प्रत्येक सौ परीक्षार्थी पर एक एक वीडियो ग्राफर लगाने का प्रशासन द्वारा निर्देश दिया गया है. परीक्षा केंद्र पर कुल 46 फोटो ग्राफर मौजूद रहेंगे. वहीं स्वच्छ वातावरण में परीक्षा संपन्न कराने के लिए स्वच्छ छवी के वीक्षकों की नियुक्ति की जायेगी. निजी कॉलेजों में भी नियमित शिक्षकों को वीक्षण कार्य में लगाया जायेगा.