अफीम खेती मामले में एक गिरफ्तार
आलमनगर. मधेपुरा पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर आलमनगर थाना पुलिस द्वारा चलाये गये विशेष अभियान के तहत करीब आठ माह से फरार दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया. ज्ञात हो कि पिछले वर्ष आलमनगर के वसनवाडा में करीब डेढ़ एकड़ में की गयी अफीम की खेती करने के मामले में तीन लोगों के खिलाफ वह […]
आलमनगर. मधेपुरा पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर आलमनगर थाना पुलिस द्वारा चलाये गये विशेष अभियान के तहत करीब आठ माह से फरार दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया. ज्ञात हो कि पिछले वर्ष आलमनगर के वसनवाडा में करीब डेढ़ एकड़ में की गयी अफीम की खेती करने के मामले में तीन लोगों के खिलाफ वह प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. आलमनगर थानाध्यक्ष राजेश कुमार रंजन ने बताया कि इसमें से एक अभियुक्त बसनवाडा निवासी राजू सिंह उर्फ राजीव सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है. राजू सिंह की जमीन पट्टे पर लेकर संजय सिंह ने अफीम की खेती की थी. लेकिन आज तक संजय पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ पाया है. वहीं एक जनवरी को आलमनगर उत्तरी पंचायत के मुखिया के घर को तोड़ कर हथियार के बल पर रंगदारी मांगने वाले एक अभियुक्त रंधीर चौधरी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उसे जेल भेज दिया गया है. थानाध्यक्ष ने कहा कि जल्दी ही अफीम की खेती करने वाले मुख्य अभियुक्त संजय कुमार को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.