सांसद ने राजद सुप्रीमो से टीम भेजने की मांग
मधेपुरा : मधेपुरा के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव से मधेपुरा में विधायक पर हुए हमले को नाटक करार देते हुए जांच टीम गठित कर स्थलीय जांच करवाने की मांग की है.प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीSpies In Mauryan Dynasty : मौर्य काल से ही चल रही […]
मधेपुरा : मधेपुरा के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव से मधेपुरा में विधायक पर हुए हमले को नाटक करार देते हुए जांच टीम गठित कर स्थलीय जांच करवाने की मांग की है.
शुक्रवार को सासंद के प्रवक्ता डॉ सुरेश यादव ने कहा कि यह जांच दल घटनास्थल और उसके आसपास के लोगों से पूछताछ कर मामले की तह तक पहंुचे. इस जांच में यह साफ हो जायेगा कि कौन पार्टी की छवि को खराब करना चाहता है.