निर्दोश फंसे नहीं दोषी बचे नहीं: आनंद
फोटो- मधेपुरा 22कैप्शन- जिलाध्यक्ष पंचायती राज मंच भाजपा आभाष आनंद झा. प्रतिनिधि, मधेपुरामधेपुरा के राजद विधायक प्रो चंद्रशेखर पर हुए जानलेवा हमले के बाद सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी को लेकर विगत दो दिनों से राजनीति गलियारों में चर्चाओं का बाजार गरम है. सांसद एवं विधायक प्रकरण पर प्रतिक्रिया व्यक्त […]
फोटो- मधेपुरा 22कैप्शन- जिलाध्यक्ष पंचायती राज मंच भाजपा आभाष आनंद झा. प्रतिनिधि, मधेपुरामधेपुरा के राजद विधायक प्रो चंद्रशेखर पर हुए जानलेवा हमले के बाद सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी को लेकर विगत दो दिनों से राजनीति गलियारों में चर्चाओं का बाजार गरम है. सांसद एवं विधायक प्रकरण पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए भाजपा के पंचायती राज मंच के जिलाध्यक्ष आभाष आनंद झा ने कहा पुलिस के वरीय पदाधिकारी से मांग किया कि विधायक पर हुए हमले में निर्दोष फंसे नहीं एवं दोषी बचे नहीं. उन्होंने कहा कि पिछले कुछ महीनों से मधेपुरा में आपराधिक घटनाओं में वृद्धि हुई है.