मधेपुरा. स्थानीय विधायक प्रो चंद्र शेखर यादव पर जान लेवा हमला करवाना बेहद ही दुखदपूर्ण और निंदनीय है. इस बात की जितनी भी आलोचना की जाय वह कम है. राजनीति रंजिश का जवाब राजनीति छवि से दिया जाना चाहिए न कि उस व्यक्ति पर जानलेवा हमला करवाना चाहिए. बसपा नेता गुलजार कुमार बंटी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा है कि माननीय सांसद द्वारा कई बार अपने भाषण में कानून को पंूजीपतियों की जेब की चीज बताया गया है. जब आज विधायक पर हमला करवाने में उनकी संलिप्तता दिख रही है तो कानून के पास जाने की बात बता रहे हैं. पूर्व में सांसद अजीत सरकार हत्याकांड में भी धारा 120 बी के अंतर्गत आरोपित हुए थे और विधायक प्रो चंद्रशेखर पर उनकी 120 बी के अंतर्गत उन पर मुकदमा दायर किया गया है. कोसी में मनोविज्ञान अपराध का विस्तार हो रहा है क्योंकि सांसद बहुत से अपराधियों का आदर्श बन गये हैं. अपराधियों को लगने लगा है कि अपराध के माध्यम से जब सांसद लोक सभा के सदस्य बन सकते हैं तो वे लोग क्यों नहीं. आशा ही नहीं बल्कि पूर्ण विश्वास है कि आने वाले दिनों में कोसी की स्थिति और भी खराब होगी और हत्या एवं अपहरण जैसे अपराध फिर से कोसी के इलाके में बढ़ता ही जायेगा. वह इस हमले की निंदा करते हुए सीबीआई जांच की मांग करते हैं.
राजनीतिक रंजिश का जवाब राजनीतिक छवि से
मधेपुरा. स्थानीय विधायक प्रो चंद्र शेखर यादव पर जान लेवा हमला करवाना बेहद ही दुखदपूर्ण और निंदनीय है. इस बात की जितनी भी आलोचना की जाय वह कम है. राजनीति रंजिश का जवाब राजनीति छवि से दिया जाना चाहिए न कि उस व्यक्ति पर जानलेवा हमला करवाना चाहिए. बसपा नेता गुलजार कुमार बंटी ने प्रेस […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement