टी-20 क्रिकेट: रामपुर ने उतरी भलनी को हराया
फोटो – मधेपुरा 01कैप्शन – मुरलीगंज. प्रखंड अंतर्गत गंगापुर पंचायत के खुसरूपट्टी मैलवाड़ा टोला खेल मैदान पर बाबा बजरंगबली क्रि केट क्लब की ओर से आयोजित सात दिवसीय टी-20 क्रि केट मैच आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन जिला परिषद अध्यक्षा मंजू देवी ने किया. इस दौरान जिप अध्यक्ष ने अपने विचार व्यक्त किये. उदघाटन मैच […]
फोटो – मधेपुरा 01कैप्शन – मुरलीगंज. प्रखंड अंतर्गत गंगापुर पंचायत के खुसरूपट्टी मैलवाड़ा टोला खेल मैदान पर बाबा बजरंगबली क्रि केट क्लब की ओर से आयोजित सात दिवसीय टी-20 क्रि केट मैच आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन जिला परिषद अध्यक्षा मंजू देवी ने किया. इस दौरान जिप अध्यक्ष ने अपने विचार व्यक्त किये. उदघाटन मैच भलनी और रामपुर के बीच खेला गया. इसमें टॉस जीत कर भलनी टीम के कप्तान ने मेहमान टीम रामपुर को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया. रामपुर की टीम ने बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में सात विकेट खोकर 216 रन बनाये. जबाव में उतरी भलनी के टीम ने 15.3 ओवर में सभी विकेट खोकर 118 रन पर सिमट गयी. इस तरह से रामपुर ने 98 रन एवं तीन विकेट से मैच जीत लिया. मैच निर्णायक ओम कुमार एवं बंटी कुमार, उद्घोषक पिंटू कुमार एवं बाबुल कुमार ने अहम भूमिका निभाई. मौके पर डॉ राजेश रतन मुन्ना, मनोज कुमार यादव, सुरेश यादव, गजेंद्र यादव, मुकेश कुमार, सुनील कुमार, सनोज कुमार, राजकुमार, श्रीकांत, निशांत भी मौजूद थे.