योजनाओं के काम में लायें तेजी

फोटो – मधेपुरा 02कैप्शन – बैठक में उपस्थित मुख्य पार्षद व अन्य. – मुरलीगंज नगर पंचायत के सभा भवन में वार्ड पार्षदों की बैठक में मुख्य पार्षद ने कहाप्रतिनिधि, मुरलीगंजनगर पंचायत के सभा भवन में योजनाओं के काम को लेकर मुख्य पार्षद सर्जना सिद्घी की अध्यक्षता में वार्ड पार्षदों की सामान्य बैठक आयोजित की गयी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 1, 2015 7:03 PM

फोटो – मधेपुरा 02कैप्शन – बैठक में उपस्थित मुख्य पार्षद व अन्य. – मुरलीगंज नगर पंचायत के सभा भवन में वार्ड पार्षदों की बैठक में मुख्य पार्षद ने कहाप्रतिनिधि, मुरलीगंजनगर पंचायत के सभा भवन में योजनाओं के काम को लेकर मुख्य पार्षद सर्जना सिद्घी की अध्यक्षता में वार्ड पार्षदों की सामान्य बैठक आयोजित की गयी. इसमें नगर विकास व आवास विभाग बिहार को 16 बड़ी योजनाओं की प्रस्ताव पारित कर भेजा गया. कुछ नयी योजनाओं पर भी विस्तार पूर्वक चर्चा किया गया. इस दौरान सभी पार्षदों ने कहा कि नगर की सफाई करने के लिए एक मात्र इसी एनजीओ का चयन ही ठोस कदम होगा. मौके पर वार्ड पार्षद शैलेंद्र कुमार, कालेंद्र यादव, अरूण जायसवाल, उप मुख्य पार्षद सुनील मंडल, श्वेत कमल उर्फ बौआ जी, विजय यादव, जमीला खातून, पुष्पा मिश्रा, ललिता आनंद, पूनम देवी, कुमारी रीता, आशा देवी, बबलू रजक, कार्यपालक पदाधिकारी रामावतार यादव, सिटी मैनेजर कुंदन किशोर, प्रधान सहायक गजेंद्र प्रसाद यादव, कार्यपालक अभियंता सुनील यादव, नाजीर शंकर कुमार, टैक्स दरोगा गणेश जी भी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version