शिक्षा से ही हो सकता है समाज का विकास
विज्ञापन की खबर है– फोटो – मधेपुरा 08 कैप्शन – वितरण करते प्रधानाध्यापक व अन्य. आरकेजेएल कॉलेज खुरहान में बच्चों के बीच पोशाक राशि वितरित करते बीडीओ प्रतिनिधि, आलमनगरप्रखंड स्थित आरकेजेएल कॉलेज खुरहान में मुख्यमंत्री पोशाक योजना के तहत 675 छात्राओं के बीच पोशाक राशि का वितरण किया गया. राशि वितरण का शुभारंभ बीडीओ मिनहाज […]
विज्ञापन की खबर है– फोटो – मधेपुरा 08 कैप्शन – वितरण करते प्रधानाध्यापक व अन्य. आरकेजेएल कॉलेज खुरहान में बच्चों के बीच पोशाक राशि वितरित करते बीडीओ प्रतिनिधि, आलमनगरप्रखंड स्थित आरकेजेएल कॉलेज खुरहान में मुख्यमंत्री पोशाक योजना के तहत 675 छात्राओं के बीच पोशाक राशि का वितरण किया गया. राशि वितरण का शुभारंभ बीडीओ मिनहाज अहमद ने छात्राओं को राशि देकर किया. इस मौके पर उन्होंने उपस्थित छात्रों व अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा से ही विकास संभव है. इसी वजह से सरकार द्वारा शिक्षा के प्रति छात्राओं में ललक पैदा हो इसके लिए इस योजना शुभारंभ किया. उन्होंने कहा कि छात्राओं के शिक्षित होने से स्वच्छ समाज का विकास होगा. वही बीइओ नीलम कुमार ने कहा कि महिलाओं को शिक्षित करने के लिए सरकार अनेक योजनाएं चला रही है. महिला के शिक्षित होने से भविष्य में उन्हें अपने बच्चे को शिक्षित करने में भी कामयाबी आसानी से मिल जाती है. इस मौके पर पुरैनी प्रमुख जय प्रकाश सिंह ने कहा कि सरकार शिक्षा के प्रति कृतसंकल्पित है. वहीं प्रभारी प्राचार्य प्रभात कुमार सिंह ने बताया कि इंटरमीडिएट सत्र 2013-15, 2014-16 के 675 छात्राओं के बीच छह लाख 75 हजार की राशि का वितरण किया गया. मौके पर पूर्व मुखिया वीरेंद्र कुमार सिंह, प्रभाकर सिंह, बैंकुंठ प्रसाद सिंह, कुंदन किशोर सिंह, प्रो धमेंद्र कुमार सिंह, ललन कुमार सिंह, विजय कुमार सिंह, नागेंद्र कुमार सिंह, अभय कुमार सिंह, अमर कांत झा, भगवान आचार्य, सुरेश मंडल आदि मौजूद थे.