सड़क दुर्घटना में बालक जख्मी, इलाज के दौरान मौत
प्रतिनिधि, मधेपुरा सड़क दुर्घटना में गुरुवार की संध्या एक 15 वर्षीय बालक जख्मी हो गया था. वहीं शुक्रवार की सुबह नौ बजे उसकी मौत पटना पीएमसीएच में इलाज के दौरान हो गयी. जानकारी के अनुसार शंकरपुर थाना क्षेत्र के कलुहा से भलुआहा जाने वाली सड़क पर मोरकाही पुल के समीप सरदारी टोला के पास बाइक […]
प्रतिनिधि, मधेपुरा सड़क दुर्घटना में गुरुवार की संध्या एक 15 वर्षीय बालक जख्मी हो गया था. वहीं शुक्रवार की सुबह नौ बजे उसकी मौत पटना पीएमसीएच में इलाज के दौरान हो गयी. जानकारी के अनुसार शंकरपुर थाना क्षेत्र के कलुहा से भलुआहा जाने वाली सड़क पर मोरकाही पुल के समीप सरदारी टोला के पास बाइक दुर्घटना हो गयी. जिससे नीतीश कुमार जख्मी हो गया. जिसे सदर अस्पताल से पीएमसीएच रेफर कर दिया. जानकारी के अनुसार प्रखंड क्षेत्र के बथान परसा पंचायत के भलुआहा गांव निवासी सुरेंद्र यादव के पुत्र नीतीश कुमार कलुहा से घर भलुआहा जा रहे थे. इस दौरान अनियंत्रित होकर सरदारी टोला के समीप बाइक लेकर गड्ढे में गिर गया, जिससे वह बूरी तरह से जख्मी हो गया. युवक को स्थानीय लोगों ने पीएचसी में भरती कराया, जहां से डॉक्टरों ने सदर अस्पताल मधेपुरा रेफर कर दिया. सदर अस्पताल पहुंचने के बाद उपस्थित डॉक्टरों ने युवक पीएमसीएच रेफर कर दिया, जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गयी.