सरपंच पद के लिए पांच लोगों ने भरा परचा
बिहारीगंज. प्रखंड में कुस्थन पंचायत में सरपंच शिव नारायण की मौत हो जाने के कारण पद रिक्त हो गयी. उपरोक्त पद के लिए एक से छह फरवरी तक चुनाव आयोग के द्वारा नामांकन परचा दाखिल करने की तिथि निर्धारित की गयी थी. निर्धारित समय में पांच लोगों ने सरपंच पद के लिए अपना नामांकन परचा […]
बिहारीगंज. प्रखंड में कुस्थन पंचायत में सरपंच शिव नारायण की मौत हो जाने के कारण पद रिक्त हो गयी. उपरोक्त पद के लिए एक से छह फरवरी तक चुनाव आयोग के द्वारा नामांकन परचा दाखिल करने की तिथि निर्धारित की गयी थी. निर्धारित समय में पांच लोगों ने सरपंच पद के लिए अपना नामांकन परचा दाखिल किया है. परचा दाखिल करने वालों में गेंदा सिंह, मो रजाक, निर्मल कुमार यादव, बबलू कुमार, जर्नादन यादव शामिल हैं. चुनाव आयोग के द्वारा चुनाव की तिथि एक मार्च को निर्धारित किया गया है. वहीं परिणाम दो मार्च को घोषित की जायेगीचुनाव में चुना गया निर्विरोधशंकरपुर. प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत रायभीड़ वार्ड नंबर दो के ग्राम कचहरी के पंच की मौत होने के उपरांत चुनाव आयोग के निर्देश पर पुन: मतदान कराने का निर्णय लिया गया. जिसमें नामांकन के अंतिम दिन एक सुनीता देवी ने नामांकन परचा दाखिल किया. वहीं ग्राम कचहरी झरकाहा के वार्ड नंबर के पंच अपने पद इस्तीफा देने के कारण पुन: निर्वाचन कराया जा रहा है. जिसमें मात्र एक उम्मीदवार राजेंद्र प्रसाद साह ने बीडीओ सह निर्वाचन पदाधिकारी के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल किया. दोनों वार्ड में मात्र एक प्रत्याशित होने के कारण निर्विरोध चुना गया. मौके पर पंचायत पर्यवेक्षक राजपाल मुखिया, प्रधान सहायक अजय कुमार सिंह, नाजिर इंद्र भूषण कुमार, पंचायत सेवक उमेश कुमार आदि मौजूद थे.