तीन दिनों से चल रहे अनशन समाप्त
फोटो – 13कैप्शन – जूस पिलाते सीओ प्रतिनिधि, मधेपुराजिला मुख्यालय स्थित कला भवन के सामने जयपाल पट्टी वार्ड नंबर 15 निवासी राजेंद्र यादव के द्वारा सड़क के अतिक्रमण को लेकर चल रहे अनिश्चित कालीन आमरण अनशन शुक्रवार की संध्या सीओ उदय कृष्ण के आश्वासन के समाप्त हो गया. सीओ ने राजेंद्र यादव को जूस पिला […]
फोटो – 13कैप्शन – जूस पिलाते सीओ प्रतिनिधि, मधेपुराजिला मुख्यालय स्थित कला भवन के सामने जयपाल पट्टी वार्ड नंबर 15 निवासी राजेंद्र यादव के द्वारा सड़क के अतिक्रमण को लेकर चल रहे अनिश्चित कालीन आमरण अनशन शुक्रवार की संध्या सीओ उदय कृष्ण के आश्वासन के समाप्त हो गया. सीओ ने राजेंद्र यादव को जूस पिला कर अनशन तोड़वाया. मौके पर उन्होंने कहा कि 16 फरवरी को जयपाल पट्टी के वार्ड नंबर 14 में सड़क से अतिक्रमण हटाया जायेगा. अगर अतिक्रमणकारी समयानुसार अतिक्रमण नहीं हटाता है तो उसके विरुद्ध नोटिस जारी कर कार्रवाई करते हुए जुर्माना भी किया जायेगा. मौके पर जदयू नेता विजेंद्र यादव, वार्ड पार्षद ध्यानी यादव, सीताराम यादव, मनोज राय आदि मौजूद थे.