सदर एसडीएम का तबादला रुका
फोटो- मधेपुरा 16कैप्शन- अनुमंडल पदाधिकारी विमल कुमार सिंह प्रतिनिधि, मधेपुराजिले में पदस्थापित तीन पदाधिकारियों का तबादला अगले आदेश तक के लिए रोक दिया गया है. इस बाबत जिला सूचना जन संपर्क पदाधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि जिले में पदस्थापित बिहार प्रशासनिक सेवा के तीन पदाधिकारियों का स्थानांतरण व पदस्थापना दिनांक 5 एवं 6 फरवरी […]
फोटो- मधेपुरा 16कैप्शन- अनुमंडल पदाधिकारी विमल कुमार सिंह प्रतिनिधि, मधेपुराजिले में पदस्थापित तीन पदाधिकारियों का तबादला अगले आदेश तक के लिए रोक दिया गया है. इस बाबत जिला सूचना जन संपर्क पदाधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि जिले में पदस्थापित बिहार प्रशासनिक सेवा के तीन पदाधिकारियों का स्थानांतरण व पदस्थापना दिनांक 5 एवं 6 फरवरी को सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा किया गया था. इसे अगले आदेश तक के लिए स्थगित किया जाता है. गौरतलब है कि जब सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा सदर अनुमंडल पदाधिकारी विमल कुमार सिंह का तबादला कर दिया गया, तो सिंहेश्वर मेला, सिंहेश्वर महोत्सव, इंटर परीक्षा एवं मैट्रिक परीक्षा सहित अन्य आयोजनों के सफल संचालन को लेकर जिला प्रशासन में संशय की स्थिति बन गयी. शनिवार को सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी अधिसूचना को अगले आदेश तक के लिए स्थगित कर दिया. अधिसूचना के स्थगित होने के पश्चात विमल कुमार सिंह सदर अनुमंडल पदाधिकारी के पद पर पुन: पदस्थापित हो गये. वहीं उदाकिशुनगंज अनुमंडल पदाधिकारी दीपक कुमार साहु एवं वरीय उप समाहर्ता सुधीर कुमार भी अपने पद पर बने रहे. गौरतलब है कि पिछले वर्ष सदर अनुमंडल पदाधिकारी विमल कुमार सिंह के नेतृत्व में विभिन्न परीक्षा सहित सिंहेश्वर मेला व महोत्सव का सफल संचालन किया गया था.