अनशनकारियों ने सांसद से बात कर समाप्त की अनशन

फोटो – मधेपुरा 01कैप्शन – जूस पिलाते सांसद प्रतिनिधि व अन्य. -सांसद पर झूठे मुकदमें एवं विभिन्न मांगों के समर्थन किया गया अनशन प्रतिनिधि, बिहारीगंज (मधेपुरा) प्रखंड के कठोतिया पंचायत वार्ड नंबर एक में शुक्रवार से राम कुमार सांसद के ऊपर झूठे मुकदमें एवं विभिन्न मांगों के समर्थन में आमरण अनशन पर बैठे थे. रविवार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 8, 2015 6:02 PM

फोटो – मधेपुरा 01कैप्शन – जूस पिलाते सांसद प्रतिनिधि व अन्य. -सांसद पर झूठे मुकदमें एवं विभिन्न मांगों के समर्थन किया गया अनशन प्रतिनिधि, बिहारीगंज (मधेपुरा) प्रखंड के कठोतिया पंचायत वार्ड नंबर एक में शुक्रवार से राम कुमार सांसद के ऊपर झूठे मुकदमें एवं विभिन्न मांगों के समर्थन में आमरण अनशन पर बैठे थे. रविवार की सुबह लगभग आठ बजे बिहारगंज सांसद प्रतिनिधि गोपाल जायसवाल, कोल्हाय पट्टी मुखिया मनोज यादव, प्रो उमेश जायसवाल ने जूस पिलाकर अनशनकारी को सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू से बातचीत कर समाप्त कराया. इस दौरान मनोज यादव ने बताया कि अनशनकारियों को प्रखंड के अधिकारियों के द्वारा समुचित सुरक्षा नहीं दी गयी और न ही एक बार भी देखने आये. उन्होंने बताया कि ऐसा अधिकारियों के द्वारा अनदेखी की जाती है. मौके पर कुस्थन पंचायत के पूर्व मुखिया भूषण यादव, घनश्याम जायसवाल, डिंपल यादव, शेखपुरा पंचायत के मुखिया बिदेश्वरी मंडल, अरूण यादव, पंचायत समिति दिलीप यादव, मो आफताब, तेजमुल आदि उपस्थित थे. वहीं सभी शिष्ट मंडल के लोगों ने मधेपुरा विधायक की ओछी हरकत से बाज आने का आग्रह किया.

Next Article

Exit mobile version