परिभ्रमण से होता है ज्ञान का संचार
फोटो- मधेपुरा 11कैप्शन- परिभ्रमण दल को हरी झंडी दिखा कर रवाना करते बीडीओ व प्रधानाचार्य.प्रतिनिधि, मधेपुरा मुख्यमंत्री बिहार दर्शन योजना के तहत रविवार को कन्या मध्य विद्यालय सिंहेश्वर से परिभ्रमण दल को रवाना किया गया. बीडीओ अजीत कुमार व प्रधानाचार्य अमरेंद्र पासवान ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखा कर परिभ्रमण दल को रवाना किया. […]
फोटो- मधेपुरा 11कैप्शन- परिभ्रमण दल को हरी झंडी दिखा कर रवाना करते बीडीओ व प्रधानाचार्य.प्रतिनिधि, मधेपुरा मुख्यमंत्री बिहार दर्शन योजना के तहत रविवार को कन्या मध्य विद्यालय सिंहेश्वर से परिभ्रमण दल को रवाना किया गया. बीडीओ अजीत कुमार व प्रधानाचार्य अमरेंद्र पासवान ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखा कर परिभ्रमण दल को रवाना किया. मौके पर बीडीओ ने कहा कि ऐतिहासिक स्थलों का परिभ्रमण कर छात्राएं कई जानकारियों से रूबरू होंगे. उन्होंने कहा कि इस परिभ्रमण के क्रम में छात्राओं को जहां प्राकृतिक संपदाओं को जानने का मौका मिलेगा. वहीं धार्मिक स्थल के रूप में प्रसिद्ध गणपतगंज विष्णु मंदिर को भी देखने का सुनहरा अवसर प्राप्त होगा. मौके पर प्रधानाचार्य अमरेंद्र पासवान ने बताया कि परिभ्रमण दल में शामिल स्कूली सैकड़ों छात्राओं को नेपाल सीमा स्थित बैरेज, कुसहा बांध एवं गणपतगंज स्थित विष्णु मंदिर देखने के लिए भेजा जा रहा है. परिभ्रमण दल में विद्यालय के सभी शिक्षक शामिल थे.