चाय बना रही वृद्धा मरी
मधेपुरा: जिला मुख्यालय स्थित जयपालपट्टी गोस्वामी टोला वार्ड 15 में एक घर में रविवार की दोपहर सिलिंडर विस्फोट कर गया. इस हादसे में उर्मिला देवी (60) की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. साथ ही घर में आग लगने से लाखों की संपत्ति जल गयी. हालांकी संयोग ही था कि उस समय घर के अन्य […]
मधेपुरा: जिला मुख्यालय स्थित जयपालपट्टी गोस्वामी टोला वार्ड 15 में एक घर में रविवार की दोपहर सिलिंडर विस्फोट कर गया. इस हादसे में उर्मिला देवी (60) की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. साथ ही घर में आग लगने से लाखों की संपत्ति जल गयी. हालांकी संयोग ही था कि उस समय घर के अन्य सदस्य बाहर थे, नहीं तो हादसा बड़ा हो सकता था.
दोपहर 12 बजे उर्मिला देवी चाय बना रही थीं. इसी दौरान लिक कर रहे सिलिंडर में आग लग गयी. जब तक वह संभल पातीं सिलिंडर विस्फोट कर गया, जिससे उर्मिला की मौके पर ही मौत हो गयी. विस्फोट से खपरैल की छत भी उड़ गयी. घटना के वक्त उर्मिला की बेटी रीता देवी बकरी चराने गयी थी और नाती मोहल्ले में ही खेलने गया था. रीता ने बताया कि आग में उसका सबकुछ जल गया.
आलमारी में रखा 50 हजार रुपये भी जल गया. उर्मिला देवी की बेटी रीता देवी ने बताया कि उनकी मां 20 वर्षो से उसके पास ही रहती थी. रीता का मायका सहरसा जिला स्थित बनगांव के बरियाही बाजार है. उसके पिता का पहले ही देहांत हो चुका है. 20 वर्ष पहले जब रीता के पति कैलाश गोस्वामी की मौत हुई, तब से ही उसकी मां यहीं रहने लगी. सूचना मिलते ही बीडीओ दिवाकर कुमार मौके पर पहुंचे. परिजनों को कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत तीन हजार रुपये का चेक दिया.