श्रम अधीक्षक पर हो कार्रवाई : सीटू

-बिहार राज्य निर्माण कामगार यूनियन व सीटू एवं सीडब्ल्यूएफआइ ने दिया धरना -श्रम अधीक्षक पर लगाया बिचौलियों के माध्यम से मजदूरों के निबंधन का आरोपप्रतिनिधि, मधेपुरानिर्माण मजदूरों के अनुदान लाभ एवं निबंधन में हो रही गड़बड़ी के विरोध में मंगलवार को बिहार राज्य निर्माण कामगार यूनियन व सीटू एवं सीडब्ल्यूएफआइ ने संयुक्त रूप से जिला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 10, 2015 8:02 PM

-बिहार राज्य निर्माण कामगार यूनियन व सीटू एवं सीडब्ल्यूएफआइ ने दिया धरना -श्रम अधीक्षक पर लगाया बिचौलियों के माध्यम से मजदूरों के निबंधन का आरोपप्रतिनिधि, मधेपुरानिर्माण मजदूरों के अनुदान लाभ एवं निबंधन में हो रही गड़बड़ी के विरोध में मंगलवार को बिहार राज्य निर्माण कामगार यूनियन व सीटू एवं सीडब्ल्यूएफआइ ने संयुक्त रूप से जिला मुख्यालय में धरना प्रदर्शन किया. बाद में सैकडों मजूदर समारहणालय मुख्य द्वार को जाम कर नारेबाजी भी की. जाम के कारण समाहरणालय का कामकाज प्रभावित होने के बाद सदर थानध्यक्ष मनीष कुमार दल के साथ पहंुच कर आंदोलनकारियों को समझा बुझा कर समाहरणालय गेट से हटाया. श्रम अधीक्षक मधेपुरा के खिलाफ चले इस आंदोलन का नेतृत्व सीपीएम के राज्य समिति सदस्य गणेश मानव ने किया. उन्होंने कहा कि असली मजदूर का रजिस्ट्रेशन विभाग द्वारा नहीं लिया जा रहा है. बिचौलियों की मदद से अन्य व्यक्तियों को मजदूरों का लाभ दिया जा रहा है. सभा की अध्यक्षता यूनियन के जिला मंत्री अनिलाल यादव ने किया. मुख्य वक्ता नाथुन जमादार ने कहा कि रजिस्टर्ड यूनियन को श्रम अधीक्षक नहीं मानते हैं और बिचौलियों के द्वारा रजिस्ट्रेशन लिया जा रहा है. इसका पुरजोर विरोध किया जायेगा. धरना में नसीमुद्दीन, बीबी सैबुन, मनोहर मंडल, प्रियंका यादव, अर्जुन कुदुस, लक्ष्मण पंडित, गोविंद शर्मा, बीरबल चौपाल, प्रमोद राम, कलानंद कुमार, नूतन भारती, संतोष मानव आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version