25 फरवरी तक हर हाल में उपलब्ध करायें उपस्कर
फोटो – 07कैप्शन – समीक्षा बैठक के दौरान उपस्थित अधिकारी एवं डीडीसीप्रतिनिधि, मधेपुरामुख्यमंत्री कोसी मलबरी परियोजना की सफलता को लेकर मंगलवार को उपविकास आयुक्त मिथिलेश कुमार की अध्यक्षता में जिला स्तरीय अनुश्रवण समिति की बैठक आयोजित की गयी. इसमें सिंचाई सहायता एवं उपस्कर सहायता में सामग्री क्रय के लिए निर्णय लिया गया. बैठक के दौरान […]
फोटो – 07कैप्शन – समीक्षा बैठक के दौरान उपस्थित अधिकारी एवं डीडीसीप्रतिनिधि, मधेपुरामुख्यमंत्री कोसी मलबरी परियोजना की सफलता को लेकर मंगलवार को उपविकास आयुक्त मिथिलेश कुमार की अध्यक्षता में जिला स्तरीय अनुश्रवण समिति की बैठक आयोजित की गयी. इसमें सिंचाई सहायता एवं उपस्कर सहायता में सामग्री क्रय के लिए निर्णय लिया गया. बैठक के दौरान निर्णय लिया गया कि 25 फरवरी तक लाभुकों को कीटपालन के लिए उपस्कर एवं सिंचाई की सुविधा के लिए पंप सेट उपलब्ध करवा दिया जाये. परियोजना के तहत उपयुक्त खर्च का वहन उद्योग विभाग के द्वारा किया जाना है. बैठक के दौरान डीडीसी ने उद्योग विभाग के सहायक उपनिदेशक को कई दिशा निर्देश दिये. डीडीसी ने मनरेगा के अधिकारियों को निर्देश दिया कि एमवी बुकिंग का काम पूरा करने के बाद उसकी प्रति तीन दिनों के अंदर जीविका को उपलब्ध करा देने की बात कही. मौके पर एसीएमओ सह प्रभारी सिविल सर्जन डा जे पी मंडल, डीपीएम मो इमरान सहित सभी पीएचसी के प्रभारी आदि उपस्थित थे.