इस दौरान एसपी ने विभिन्न आपराधिक मामलों में बंद अपराधियों से घंटों पूछताछ की. जेल के अन्य वार्ड से ताश की गड्डी, चिलम, फोन नंबर की डायरी आदि बरामद किया गया. पुलिस अधीक्षक ने जेल की सुरक्षा में तैनात सिपाहियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिये. अभियान में सदर थानाध्यक्ष मनीष कुमार, सिंहेश्वर थानाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह, मुरलीगंज थानाध्यक्ष मुकेश कुमार मुकेश, भर्राही ओपी अध्यक्ष राजेश चौधरी सहित अन्य पुलिस अधिकारी शामिल थे.
जेल से मोबाइल बरामद
मधेपुरा: मंडल कारा मधेपुरा में बुधवार की अहले सुबह एसपी आशीष भारती के नेतृत्व में तीन घंटे तक सघन छापेमारी अभियान चलाया गया. इस दौरान प्रशासन ने तीन शातिर अपराधियों के पास से तीन मोबाइल, दो सिम कार्ड व बीड़ी, तंबाकू, चिलम आदि बरामद किया गया. एसपी के नेतृत्व में सदर एसडीओ विमल कुमार सिंह, […]
मधेपुरा: मंडल कारा मधेपुरा में बुधवार की अहले सुबह एसपी आशीष भारती के नेतृत्व में तीन घंटे तक सघन छापेमारी अभियान चलाया गया. इस दौरान प्रशासन ने तीन शातिर अपराधियों के पास से तीन मोबाइल, दो सिम कार्ड व बीड़ी, तंबाकू, चिलम आदि बरामद किया गया.
एसपी के नेतृत्व में सदर एसडीओ विमल कुमार सिंह, एसडीपीओ कैलाश प्रसाद, जेल सुपरिटेंडेंट विनय कुमार सिंह सहित चार थाने की पुलिस अचानक जेल गेट पर पहुंच कर छापेमारी की. सात टीम में बंट कर पुलिस व अधिकारियों ने लगातार तीन घंटे तक जेल के सभी वार्ड की तलाश ली. इस दौरान शातिर अपराधी बबलू यादव, राजेश टाइगर व अनिल यादव के पास से मोबाइल व सिम कार्ड बरामद किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है