यूरिया की किल्लत से जूझ रहे किसान

-विभिन्न मांगों के समर्थन में भाकपा का एक दिवसीय धरनाफोटो – मधेपुरा 02कैप्शन- धरना देते भाकपा कार्यकर्ता व ग्रामीण. प्रतिनिधि, शंकरपुर (मधेपुरा) प्रखंड कार्यालय परिसर में किसान नेता मो याकूब के अध्यक्षता में भाकपा का एक दिवसीय धरना का आयोजन किया गया. धरना का मुख्य उद्देश्य यूरिया की किल्लत से जूझ रहे किसान को उचित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 12, 2015 6:02 PM

-विभिन्न मांगों के समर्थन में भाकपा का एक दिवसीय धरनाफोटो – मधेपुरा 02कैप्शन- धरना देते भाकपा कार्यकर्ता व ग्रामीण. प्रतिनिधि, शंकरपुर (मधेपुरा) प्रखंड कार्यालय परिसर में किसान नेता मो याकूब के अध्यक्षता में भाकपा का एक दिवसीय धरना का आयोजन किया गया. धरना का मुख्य उद्देश्य यूरिया की किल्लत से जूझ रहे किसान को उचित मूल्य पर खाद मुहैया कराने, दुकानदार के द्वारा कलाबजारी पर नकेल कसने, भूमिहीनों को जमीन मुहैया कराने, परचा धारियों को जमीन पर कब्जा दिलाने, बीपीएल परिवार के बृद्घ व विधवा को वृद्घावस्था पेंशन देने, इंदिरा आवास योजना में सही लाभुक को देने, गलत बिजली बिल रद्द करने, खाद्य सुरक्षा कानून के तहत राशन कार्ड से वंचित गरीब को शीघ्र राशन कार्ड उपलब्ध कराने, भीषण महंगाई पर रोक लगाने, 60 वर्ष से अधिक उम्र वाले किसान मजदूर को तीन हजार रुपये मासिक पेंशन देने की मांग की. इस दौरान भाकपा के राज्य कार्य कार्यकारिणी सदस्य प्रमोद कुमार ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी अपने कार्यकाल में महादलितों के कल्याण के कोई काम नहीं किया, बल्कि भाजपा के अरमान को पूरा करने का काम किया. भाकपा नेता ने कहा कि आज भी बड़ी संख्या में महादलित व दलित बेघर व भूमिहीन हैं. धरनार्थियों ने बीडीओ व सीओ को सात सूत्री मांग का स्मार पत्र भी सौंपा. मौके पर विद्याधर मुखिया, बिरेंद्र नारायण सिंह, शैलेंद्र कुमार, मिश्री लाल यादव,कमलेश्वरी ऋषिदेव, रामानंद राम, सचिन कुमार चंदन राम, सियाराम, मंजू देवी, सीता देवी, रवीना खातून, आशा देवी, पिंकी देवी, निरंजन पौद्यार सहित कई भाकपा नेता मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version