छात्रों का परिभ्रमण दल रवाना

फोटो- मधेपुरा 03कैप्शन – परिभ्रमण टीम को हरी झंडा दिखाकर रवाना करते अतिथि. प्रतिनिधि, शंकरपुर (मधेपुरा)प्रखंड के मौरा कवियाही पंचायत हाट परिसर स्थित आवासीय विद्या विहार पब्लिक स्कूल कवियाही बाजार मंे बच्चों की टीम को परिभ्रमण के लिए हरी झंडा दिखाकर रवाना किया गया. परिभ्रमण दल को रवाना कर रहे विद्यालय के संस्थापक देव नारायण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 12, 2015 6:02 PM

फोटो- मधेपुरा 03कैप्शन – परिभ्रमण टीम को हरी झंडा दिखाकर रवाना करते अतिथि. प्रतिनिधि, शंकरपुर (मधेपुरा)प्रखंड के मौरा कवियाही पंचायत हाट परिसर स्थित आवासीय विद्या विहार पब्लिक स्कूल कवियाही बाजार मंे बच्चों की टीम को परिभ्रमण के लिए हरी झंडा दिखाकर रवाना किया गया. परिभ्रमण दल को रवाना कर रहे विद्यालय के संस्थापक देव नारायण यादव ने कहा कि भ्रमण से स्कूली बच्चों में बौद्घिक एवं मानसिक विकास होता हैं. वृद्घि के विकास के लिए ऐतिहासिक स्थल का दर्शन आवश्यक है. परिभ्रमण दल का नेतृत्व विद्यालय प्रधान राजेश कुमार ने किया. परिभ्रमण दल में 25 छात्र एवं 25 छात्रा की टीम थी. इस बाबत विद्यालय प्रधान श्री कुमार ने बताया कि बच्चों को गणपतगंज स्थित विष्णु मंदिर, कोसी बैराज, चतरा, ब्राह क्षतर, कटैया पावर हाउस, महासेतु आदि जहों का परिभ्रमण करा कर बच्चों को उनके ऐतिहासिक महत्व की जानकारी दी जायेगी. परिभ्रमण की टोली में शामिल बच्चों में घूमने के प्रति काफी उत्साह दिखा. परिभ्रमण दल में शिक्षक अनमोल यादव, विनोद कुमार, अशोक कुमार, अजय कुमार, दीपनारायण ठाकुर, सरपंच आशा देवी, सहित कई छात्र-छात्रा शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version